डाकघर में एक करोड़ से अधिक के गबन में उपडाकपाल गिरफ्तार

0
13

फिरोजाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। थाना जसराना पुलिस टीम ने रविवार को उप डाकघर पाढम में एक करोड़ से अधिक का वित्तीय गबन करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेजा है।

थाना जसराना पर डाक निरीक्षक शिकोहाबाद ने 17 जनवरी 2026 को तत्कालीन उपडाकपाल पाढ़म अवधेश सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए अवधेश सिंह पर पाढ़म उपडाकघर में एक करोड ग्यारह लाख पचासी हजार रुपए के वित्तीय गबन का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

थाना प्रभारी जसराना राजेश कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ रविवार को वांछित अपराधियों की तलाश में थे तभी उन्होंने सूचना पर वांछित अभियुक्त अवधेश सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी मौहल्ला वंशी गौरी थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी को पाढ़म बस अड्डा थाना जसराना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें