गुजरात के अहमदाबाद में 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

0
17

नाेएडा में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

अहमदाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद शहर के करीब 15 स्कूलों को शुक्रवार 23 जनवरी काे तड़के ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसकाे लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हाे गया है और पुलिस टीमाें ने इन स्कूलाें की सघन तलाशी शुरू कर दी है। नाेएडा में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस!

इस धमकी में अहमदाबाद के संत कबीर स्कूल की 3 शाखाएं, बोपल स्थित डीपीएस, नवरंगपुरा की सेंट ज़ेवियर्स लोयोला, घाटलोडिया की केलोरैक्स स्कूल और वस्त्रापुर की स्वयम स्कूल को निशाना बनाया गया है, हालांकि अभी तक इस बारे में पुलिसकी ओर से काेई आधिधारिक बयान नही आया है।

सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ ही समय बाद इन स्कूलों के प्रशासन को बम की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बिना देर किए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज और फोन कॉल के जरिए तुरंत बच्चों को घर ले जाने को कहा।

अचानक स्कूल से बच्चों को लेने का संदेश मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए। बोपल स्थित डीपीएस स्कूल ने भी अभिभावकों को मैसेज भेजकर बच्चों को लेने के लिए कहा। यहां अभिभावकों से सहमति पत्र (कंसेंट फॉर्म) भरवाया गया, जिससे कई अभिभावक परेशान और घबराए नजर आए। बम की धमकी के बीच इस तरह की प्रक्रिया से अभिभावकों में दहशत और बढ़ गई।

इन 15 स्कूलों को धमकी मिली

1-सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, मेमनगर

2-केलोरैक्स स्कूल, घाटलोडिया

3-डीपीएस स्कूल, बोपल

4-स्वयंम स्कूल

5-संत कबीर स्कूल की 3 शाखाएं

6-महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल, मिठाखली

7-जीनीवा लिबरल स्कूल, एसपी रिंग रोड

8-आर्मी स्कूल, शाहिबाग

9-जेडी हाईस्कूल, नरोडा

10-रेड ब्रिक्स स्कूल, सैटेलाइट

11-विद्यानगर स्कूल, उस्मानपुरा

12-केंद्रीय विद्यालय, शाहिबाग

13-एपल ग्लोबल स्कूल

(नोट-संत कबीर स्कूल की 3 शाखाओं को अलग-अलग धमकी मिलने के कारण कुल संख्या 15 बताई जा रही है।)

जाने धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा है?

पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति खालिस्तान समर्थक विचारधारा से जुड़ा बताया जा रहा है। इस धमकी भरे ई-मेल में लिखी गई कुछ आपत्तिजनक बातें इस प्रकार हैं—

Bomb Blast @1:11 PM

गुजरात खालिस्तान का दुश्मन है…। अपने बच्चों को बचा लो।

26 जनवरी को स्कूलों में भारतीय तिरंगा मत फहराना।

खालिस्तान-बांग्लादेश जिंदाबाद…।

जांच में जुटी पुलिस

स्कूलाें काे धमकी मिलने के बाद अभी तक अहमदाबाद पुलिस के किसी बड़े अधिकारी का बयान सामने नही आया है, लेकिन मौके पर शहर की क्राइम ब्रांच की टीम संबंधित स्कूलों में पहुंची हुई है। बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की मदद से कक्षाओं, मैदानों और लॉबी सहित पूरे परिसर की सघन तलाशी ले रही हैं। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच जारी है।

नाेएडा में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार की सुबह कई नामी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी, डॉग स्क्वाॅयड, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गए हैं। कुछ स्कूलों ने अभिभावकाें को जानकारी देकर स्कूलों को बंद कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर भरोसा ना करें।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि आज सुबह को नोएडा के कई नामी निजी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि स्कूलों में बम प्लांट किए गए हैं तथा बम धमाके किए जाएंगे। इस सूचना के आधार पर पुलिस के आलाधिकारी, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाॅयड स्कूलों में पहुंच गए। स्कूलाें की कक्षाओं को खाली कराकर चेकिंग की जा रही हैं।

पुलिस ने बताया कि अभी तक कहीं पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। पुलिस को आशंका है कि यह फेक कॉल हाे सकती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कई बार नाेएडा एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी फर्जी ईमेल आ चुके हैं। पूर्व में पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

#गुजरात #अहमदाबाद #स्कूल #बम_ उड़ाने _धमकी #नाेएडा #स्कूलों #धमकी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें