कानपुर में फ्रांस के सहयोग से बनेगा विमानन राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र

0
81

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं रोजगारपरक परिवर्तन योजना (पीएम-सेतु) के तहत उत्तर प्रदेश के कानपुर में विमानन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र विमान रखरखाव (एमआरओ), एयरपोर्ट संचालन और एविएशन से जुड़ी आधुनिक कौशलों में प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

सूत्रों ने बताया कि पिछले केंद्रीय बजट में पीएम-सेतु के अंतर्गत पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गई थी। इनमें कानपुर, हैदराबाद, कोयंबटूर, भुवनेश्वर और अहमदाबाद शामिल हैं। इसके तहत देशभर में 1000 आईटीआई को आधुनिक और उद्योग-संबद्ध बनाने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

इसी क्रम में 29 जनवरी को नई दिल्ली स्थित कौशल भवन में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी और भारत में फ्रांस के राजदूत थियरी मैथू के बीच बैठक हुई। बैठक में मंत्रालय की ओर से डीजी, डीजीटी दिलीप कुमार, आर्थिक सलाहकार अर्चना मयराम और फ्रांसीसी दूतावास के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक के बाद कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मैथ्यू के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि इरादे से अमल की ओर बढ़ते हुए भारत और फ्रांस ने कानपुर में विमानन क्षेत्र में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनाने की दिशा में साझेदारी की है। यह सहयोग लंबे समय तक चलने वाली संस्थागत साझेदारियों को मजबूत करेगा, ज्ञान के आदान-प्रदान को गहरा करेगा और साझा वर्कफोर्स प्राथमिकताओं के अनुरूप विश्व स्तर पर बेहतरीन, भविष्य के लिए तैयार कौशल का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनका राज्य उत्तर प्रदेश अपनी बदलाव की यात्रा में बड़ी प्रगति कर रहा है।

भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मैथ्यू ने अपने पोस्ट में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की सचिव देबश्री मुखर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जुलाई 2025 में हुए समझौता ज्ञापन के बाद फ्रांस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा डीजीटी के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि यह सहयोग कानपुर में विमानन क्षेत्र में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र विकसित करने और युवाओं को नए कौशल प्रदान करने में मदद करेगा।

बैठक में कानपुर में प्रस्तावित एविएशन राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र सहित कौशल विकास के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। फ्रांस की ओर से इस परियोजना में सहयोग को लेकर लेटर ऑफ इंटेंट साझा किया गया। सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के संबंधित मंत्रालयों के बीच परामर्श प्रक्रिया जारी है और आवश्यक विचार-विमर्श के बाद शीघ्र ही इस समझौते को औपचारिक रूप दिया जाएगा।

#कानपुर #फ्रांस _सहयोग #विमानन_राष्ट्रीय_उत्कृष्टता_केंद्र

#KANPUR #AVIATIONHUB #JAYANTCHAUDHARY

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें