नेशनल स्पीड हैंडबाल चैम्पयिनशिप के दूसरे दिन टीमों ने बहाये पसीने

खेल

0
174

विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर (उत्तर प्रदेश)में चल रही नेशनल स्पीड हैंडबाल चैम्पयिनशिप के दूसरे दिन टीमो ने पसीने बहाए और शानदार प्रदर्शन किया।

नेशनल स्पीड हैंडबाल चैम्पयनशिप के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में केरला ने 13 – 09 से वैस्ट बंगाल को पराजित किया। छत्तीसगढ ने पंजाब को टक्कर मुकाबले में हराया। उधर हरियाण ने उत्तर प्रदेश को 02 – 15 से परास्त किया। राजस्थान मे महाराष्ट्र को 14-09 से हरा दिया। विवेक विश्वविद्यालय एकेडमी ने पंजाब 31-06 से परास्त कर दिया। हरियाणा ने गोपी एकेडमी को 15-12 से हरा दिया।


महिला वर्ग में छत्तीस गढ ने उत्त्तराखण्ड को 00-19 से एकतरफा मुकाबले में परास्त किया ।दिल्ली ने राजस्थान को 09 – 24 से हरा दिया हिमाचल प्रदेश ने उत्त्र प्रदेश को 04-12 से परास्त किया। हरियाणा ने गोपी एकेडमी को 01- 26 से परास्त किया। दिल्ली ने छत्तीसगढ को 08-23 से हरा दिया।


इस अवसर पर चीफ रैफरी चैयरपर्सन पंकज शर्मा, चीफ टैक्नीकल कम्युनिटि चैयरमेन रोहित सिहं टैक्नीकल कम्युनिटी वाईस चैयरमेन प्रकाश मिश्रा, आग्रेनाइजिंग सैर्केटी विवेक गिरि, दिल्ली सचिव पुनित डबास, चीफ जज मनीष मीणा उत्तर प्रदेश स्पीड हैडबाल के सचिव पप्पल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें