एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क−नेवार्क की उड़ानें रद्द कीं,अमेरिका में विंटर स्टॉर्म का अलर्ट

0
9

नई दिल्‍ली, 24 जनवरी (हि.स)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 25-26 जनवरी के लिए रद्द कर दी हैं। एयर लाइन ने अमेरिका में भीषण विंटर स्टॉर्म की आशंका के बीच यात्रियों और क्रू-मेंबर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

एयर इंडिया ने ‘एक्‍स’ पर जारी पोस्‍ट में शनिवार को बताया कि उसने रविवार और सोमवार को न्यूयॉर्क और नेवार्क, न्यू जर्सी से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, क्योंकि उस इलाके में भारी बर्फबारी के साथ-साथ गंभीर तूफान का अनुमान है।

एयरलाइन ने कहा कि रविवार सुबह से सोमवार तक अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ एक गंभीर सर्दियों के तूफान का अनुमान है, जिसका फ्लाइट ऑपरेशन पर काफी असर पड़ेगा।

बयान में कहा है कि हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा, भलाई और सुविधा को देखते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क आने-जाने वाली सभी एयर इंडिया की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। अगर आपने इन तारीखों पर हमारे साथ यात्रा करने के लिए बुकिंग की है, तो हमारी डेडिकेटेड टीमें आपको पूरी मदद करेंगी। इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया हमारे 24×7 कॉल सेंटर से +91 1169329333, +91 1169329999 पर संपर्क करें। आपसे हमारी वेबसाइट http://airindia.com चेक करने का भी अनुरोध है।

#एयरइंडिया #न्यूयॉर्क #नेवार्क #अमेरिका #विंटरस्टॉर्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें