उप्र राज्यपाल ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

0
8

लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जन भवन (राजभवन) परिसर से नशा मुक्ति जागरूकता विषयक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैला रवाना किया।

यह साइकिल रैली जन भवन परिसर के मुख्य पोर्टिको से प्रारंभ होकर प्रवेश द्वार संख्या-दो से होते हुए, 1090 चौराहा, समतामूलक चौराहा पहुंची। जन भवन प्रवेश द्वार संख्या-आठ से होते हुए पुनः जन भवन पोर्टिको पर आकर संपन्न हुई।

#उत्तरप्रदेश _राज्य _स्थापना _दिवस #राज्यपाल #नशा _मुक्ति -जागरूकता _रैली

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें