उन्नाव रेप मामला : संसद के पास प्रदर्शन, योगिता भायना समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

Date:

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दिए जाने के विरोध में शनिवार को संसद भवन के पास प्रदर्शन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भायना, कांग्रेस नेता मुमताज़ पटेल और अन्य प्रदर्शनकारी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी शाम करीब चार बजे संसद परिसर के आसपास पहुंचे और सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। वे दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए प्रदर्शनकारियों को बताया कि संसद क्षेत्र प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान नहीं है और उन्हें वहां से हटने को कहा गया। जब प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर हिरासत में ले लिया।

यह कार्रवाई उस विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद हुई, जो उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन और योगिता भायना के साथ मिलकर दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर किया था। पीड़िता की मां ने कहा था कि वह हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी और उन्हें शीर्ष अदालत पर पूरा भरोसा है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को 2017 के उन्नाव रेप मामले में दोषी ठहराए गए और आजीवन कारावास की सजा पाए पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अपील लंबित रहने तक जमानत देने का आदेश दिया था। अदालत ने सख्त शर्तें भी लगाईं हैं, जिनमें पीड़िता के निवास स्थान के पांच किलोमीटर के दायरे में प्रवेश पर रोक शामिल है।

हालांकि, सेंगर अभी जेल में ही रहेगा क्योंकि वह पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 साल की सजा भी काट रहा है और उस मामले में उसे जमानत नहीं मिली है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

मुरिगंगा नदी में डूबा बांग्लादेशी मालवाहक जहाज, सभी 12 नाविक सुरक्षित

कोलकाता, 22 जनवरी (हि.स.): पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24...

कर्नाटक में राज्यपाल और सरकार के बीच टकराव तेज

बेंगलुरु, 22 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार के खिलाफ भाषा...

हरिद्वार में अखंड दीप शताब्दी महोत्सव हेतु चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल...

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का व्यवहार संत जैसा नहींः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी (हि.स.)। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज...
hi_INहिन्दी