इकोनॉमिक सर्वे के संकेतों ने बाजार में फूंकी जान

0
21

लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ स्टॉक मार्केट

– सेंसेक्स निचले स्तर से 982 अंक उछला, निफ्टी ने लगाई 298 अंक की छलांग

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। इकोनॉमिक सर्वे (आर्थिक सर्वेक्षण) के संकेतों से उत्साहित निवेशकों ने आज घरेलू शेयर बाजार में जम कर लिवाली की। इस लिवाली के कारण शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। हालांकि शुरुआती कारोबार में निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के कारण हुई बिकवाली की वजह से बाजार बड़ी गिरावट का शिकार हो गया था, लेकिन संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद माहौल पूरी तरह से बदल गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब एक हजार अंक उछल गया। इसी तरह निफ्टी ने निचले स्तर से लगभग 300 अंक की छलांग लगाई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर सेक्टर के शेयरों में आज खरीदारी का रुख बना रहा। इसके अलावा एनर्जी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि चुनिंदा शेयरों के अलावा ब्रॉडर मार्केट में आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना रहा।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 20 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 459.76 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 459.53 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 23 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,389 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,702 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,534 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 153 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,922 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,205 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,717 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 24.28 अंक की मामूली बढ़त के साथ 82,368.96 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के थोड़ी देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 636.74 अंक की कमजोरी के साथ 81,707.94 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के बाद बाजार में उत्साह का माहौल बनता हुआ नजर आया। घरेलू निवेशकों के साथ ही विदेशी निवेशकों ने भी चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक शाम 3 बजे के करीब निचले स्तर से 982.02 अंक उछल कर 345.28 अंक की तेजी के साथ 82,689.96 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से लगभग 120 अंक फिसल कर 221.69 अंक की मजबूती के साथ 82,566.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 2.25 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 25,345 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद वैश्विक दबाव की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक 182.95 अंक टूट कर 25,159.80 अंक के स्तर तक आ गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे निफ्टी की चाल में भी तेजी आने लगी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 298.35 अंक उछल कर 115.40 अंक की मजबूती के साथ 25,458.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 40 अंक फिसल कर 76.15 अंक की मजबूती के साथ 25,418.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 4.37 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 3.66 प्रतिशत, एटरनल 3.40 प्रतिशत, टीएमपीवी 3.33 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 3.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स 3.81 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.77 प्रतिशत, इंटर ग्लोब एविएशन 2.70 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.52 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें