आकाशीय बिजली गिरने से प्राचीन सिद्धेश्वर महाकाल मंदिर क्षतिग्रस्त

0
5

औरैया, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार रात को हुई बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से प्राचीन सिद्धेश्वर महाकाल मंदिर का गुंबद का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर ​मलबे के रूप में ​नीचे गिर गया।

गांव के रहने वाले बंटू दुबे, दशरथ संजय कुमार अमन, मुन्नालाल अमर सिंह ने बताया कि रात में तेज बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली प्राचीन मंदिर के ऊपरी हिस्सें में गिरी, जिससे गुबंद का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि यह घटना देर रात होने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई नहीं तो दिन के समय में मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ रहती हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मंदिर की शीघ्र मरम्मत कराने तथा ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण की मांग की है। सिद्धेश्वर महाकाल मंदिर न सिर्फ धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी क्षेत्र की महत्वपूर्ण पहचान माना जाता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें