अपराधियों ने फूंका गुरूकुल, तीन बस और टाटा मैजिक जलकर राख

0
9

बोकारो, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमतल काशी झरिया स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर में बीती रात एक सुनियोजित और गंभीर आगजनी की घटना सामने आई है। असामाजिक तत्वों ने पहले गुरूकुल को आग लगाकर फूंका दिया। इसकेपूर्व अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन काट दिया और कई कमरों को बाहर से बंद किया एवं फिर परिसर में खड़ी तीन स्कूल बस तथा एक टाटा मैजिक को आग के हवाले कर दिया।

घटना रात की बताई जा रही है। उस समय स्कूल के कर्मी और चौकीदार अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चौकीदार के अनुसार, देर रात संदिग्ध आवाज सुनाई देने पर जब उन्होंने बाहर झांककर देखा तो आग की लपटें उठती नजर आईं। बाहर निकलने का प्रयास करने पर पता चला कि उनके कमरे को बाहर से लॉक कर दिया गया है। शोर मचाने पर हॉस्टल में रह रहे बच्चों ने आकर दरवाजा खोला।

स्कूल निदेशक ने बताया कि उनका कमरा भी बाहर से बंद था। उनका आरोप है कि आगजनी से पहले साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दी गई थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें