औरैया, 12 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है कि जनपद औरैया के अजीतमल निवासी भानु प्रताप दुबे को यूपी सब जूनियर बालक खो-खो टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह टीम गुजरात के सूरत शहर में 12 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाली खो-खो इंडिया सब जूनियर बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
उत्तर प्रदेश खो-खो टीम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम में जौनपुर से यश, लखनऊ से विराट, मुरादाबाद से अक्षित, बनारस से देवांश एवं चंद्रपाल, अयोध्या से वीर यादव, शुभांशु व नैतिक, हरदोई से जावेद व हीरालाल तथा मेरठ से वैभव व पवित्र को स्थान मिला है। यह चयन प्रदेश में खो-खो खेल की मजबूत प्रतिभा और व्यापक पहुंच को दर्शाता है।
भानु प्रताप दुबे की कोच के रूप में नियुक्ति पर खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर कृष्ण मोहन उपाध्याय (अध्यक्ष, ओलंपिक संघ औरैया), होशियार सिंह (पीटीआई, जनता इंटर कॉलेज अजीतमल), प्रदेश सचिव खो-खो, तिलक महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य असमत उल्ला खां, इंद्रपाल गुर्जर, ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मनीष मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
खेल जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि भानु प्रताप दुबे के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उनकी नियुक्ति से न केवल औरैया जनपद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
लखनऊ, 12 जनवरी । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मकर संक्रांति पर्व पर होने वाला सार्वजनिक अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। अब राज्य में मकर संक्रांति का अवकाश 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी को हाेगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि राज्य में अवकाश की सूची 17 नवंबर 2025 को जारी हुई थी। इस सूची में 14 जनवरी को मक संक्रांति का निबंधित अवकाश घाेषित था। शासन स्तर पर सम्यक विचार के बाद तय किया कि मकर संक्रांति के अवसर पर अवकाश होना चाहिए। इसलिए अब 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय व स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में शासन की ओर से साेमवार काे आदेश पत्र जारी कर दिया गया है।
देहरादून, 12 जनवरी (हि.स.)। ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर निवासी एक किसान के हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के प्रकरण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने और पीड़ित परिवार काे हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
साेमवार काे मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया में कोई ढिलाई न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष सामने आता है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत किसान के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 9.97 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स का 35.22 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च कर दिया गया। इस आईपीओ में 14 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद 15 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 16 जनवरी को अलॉटेड शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयर 19 जनवरी को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।
इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए 56 रुपये से लेकर 59 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स को दो लॉट यानी 4,000 शेयरों के लिए बोली लगाना होगा, जिसके लिए उन्हें 2,36,000 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 59,70,000 शेयर जारी हो रहे हैं। इनमें 29 करोड़ रुपये के 48,76,000 नए शेयर और पांच करोड़ रुपये के 7,94,000 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे जा रहे हैं।
आईपीओ खुलने से एक कारोबारी दिन पहले 9 जनवरी को अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स ने 5 एंकर इनवेस्टर्स से 9.97 करोड़ रुपये जुटाए। इन एंकर इनवेस्टर्स में फॉर्च्यून हैंड्स ग्रोथ फंड सबसे बड़ा इनवेस्टर रहा। इस एंकर इनवेस्टर ने कंपनी से 5,86,000 शेयर खरीदे। इसके अलावा फॉर्च्यून कलेक्टिव फंड, अर्थ एआईएफ ग्रोथ फंड, एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड और श्रेम इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे प्रमुख नाम भी एंकर बुक में शामिल हुए हैं।
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 47.20 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया है। इसके अलावा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 33.30 प्रतिशत हिस्सा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए 14.47 प्रतिशत हिस्सा और मार्केट मेकर्स के लिए 5.03 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। इस इश्यू के लिए इंडकैप एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं, असनानी स्टॉक ब्रोकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मार्केट मेकर है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत में लगातार मजबूती आई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 92 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 4.02 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ उछल कर 8.31 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से 30 सितंबर 2025 की अवधि में कंपनी को 5.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है।
इस दौरान कंपनी की राजस्व प्राप्ति में भी मजबूती बनी रही। वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 28.59 करोड़ का कुल राजस्व प्राप्त हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 53.26 करोड़ और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 62.93 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से 30 सितंबर 2025 की अवधि में कंपनी को 36.28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।
इस अवधि में कंपनी पर लदे कर्ज के बोझ में उतार-चढ़ाव होता रहा। वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में कंपनी पर 7.33 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 9.27 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में कम होकर 5.69 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी सितंबर 2025 तक कंपनी पर लदे कर्ज का बोझ 5.68 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया था।
इस अवधि में कंपनी के रिजर्व और सरप्लस में भी बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2022-23 में ये 8.67 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो 2023-24 में बढ़ कर 12.69 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 21.01 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से 30 सितंबर 2025 तक ये 9.95 करोड़ रुपये के स्तर पर था।
इसी तरह ईबीआईटीडीए (अर्निंग बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्सेज, डिप्रेशिएशंस एंड एमॉर्टाइजेशन) 2022-23 में 1.92 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो 2023-24 में बढ़ कर 7.42 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह 2024-25 में कंपनी का ईबीआईटीडीए 12.52 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी 30 सितंबर 2025 तक ये 7.63 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा।
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। ब्रास मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज का 44.87 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च कर दिया गया। इस आईपीओ में 15 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद 16 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 19 जनवरी को अलॉटेड शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।
इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए 515 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 240 शेयर का है। नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज के इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स को दो लॉट यानी 480 शेयरों के लिए बोली लगाना होगा, जिसके लिए उन्हें 2,47,200 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 8,71,200 शेयर जारी हो रहे हैं। इनमें 34 करोड़ रुपये के 6,55,200 नए शेयर और नौ करोड़ रुपये के 1,70,400 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे जा रहे हैं।
इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 47.38 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया है। इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए भी 47.38 प्रतिशत हिस्सा और मार्केट मेकर्स के लिए 5.24 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। इस इश्यू के लिए आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं जेएंडके सिक्योरिटीज एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मार्केट मेकर है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत में उतार-चढ़ाव होता रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 89 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 7.10 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ घट कर 5.72 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से 30 सितंबर 2025 की अवधि में कंपनी को 4.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है।
इस दौरान कंपनी की राजस्व प्राप्ति में मजबूती बनी रही। वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 60.09 करोड़ का कुल राजस्व प्राप्त हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 79.06 करोड़ और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 88.05 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से 30 सितंबर 2025 की अवधि में कंपनी को 34.21 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।
इस अवधि में कंपनी पर लदे कर्ज के बोझ में लगातार बढ़ोतरी होती गई। वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में कंपनी पर 5.94 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ था, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 22.43 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में उछल कर 24.73 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी पर लदे कर्ज का बोझ घट कर 19.21 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया था।
इस अवधि में कंपनी के रिजर्व और सरप्लस में भी बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2023-24 में ये 6.97 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो 2024-25 में बढ़ कर 12.69 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से 30 सितंबर 2025 तक ये उछल कर 23.30 करोड़ रुपये के स्तर पर था।
इसी तरह ईबीआईटीडीए (अर्निंग बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्सेज, डिप्रेशिएशंस एंड एमॉर्टाइजेशन) 2022-23 में 2.13 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो 2023-24 में बढ़ कर 11.41 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद 2024-25 में कंपनी का ईबीआईटीडीए कम होकर 9.34 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी 30 सितंबर 2025 तक ये 6.24 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा।
बलरामपुर,12 जनवरी (हि.स.)। बलरामपुर जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना देहात क्षेत्र के उदइपुर गांव में स्थित एक अवैध मजार को वन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो सके।
प्रशासन के अनुसार, यह मजार वन भूमि पर अवैध रूप से निर्मित की गई थी। लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थीं। मामले की जांच के बाद निर्माण को अवैध पाए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बलरामपुर जनपद में बीते कुछ समय से अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि चाहे सड़क किनारे का अतिक्रमण हो या सरकारी व वन भूमि पर कब्जा, किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। इसी वजह से जिले के उन क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है, जहां अब तक अवैध कब्जे किए गए हैं।
मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री ने बताया कि उदयपुर क्षेत्र में किया गया यह निर्माण पूरी तरह से अवैध था। उन्होंने कहा कि वन विभाग की रिपोर्ट और जांच में अवैध कब्जे की पुष्टि होने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। उन्होंने साफ किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रार्थीगणों की समस्याएं सुनीं
लखनऊ, 12 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। आमजनों के प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं है। भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है और नियमित रूप से होती रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित व संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार आपकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ वादी जमीन कब्जा व मारपीट आदि की शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने हर एक व्यक्ति के पास पहुंचकर उसकी शिकायत सुनी, प्रार्थना पत्र लिया, फिर अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर कानून व राजस्व के प्रकरण में तेजी से सुनवाई करते हुए इसका निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता में है। इसमें हीला-हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रशासन और जनपद, मंडल, रेंज व जोन के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबंगों व भूमाफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखें।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे कुछ पीड़ितों ने ‘जनता दर्शन’ में पहुंचकर इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इलाज के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। आप भी हॉस्पिटल से जल्द एस्टिमेट बनवाकर दें, एस्टिमेट मिलते ही आपके इलाज में सरकार तुरंत आर्थिक मदद करेगी। धन के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा।
‘जनता दर्शन’ में कई बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। नन्हे-मुन्ने बच्चों के सामने मुख्यमंत्री योगी का बालप्रेम फिर उमड़ पड़ा। उन्होंने बच्चों का हाल जाना, उन्हें दुलारते हुए चॉकलेट दी। योगी ने अभिभावकों से कहा कि सर्दी में बच्चों का विशेष ध्यान रखें। यह अपनत्वपूर्ण भाव सुनकर अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।-
साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन दिन पूरे कर लिए हैं। रिलीज के पहले दिन जहां फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी, वहीं दूसरे और तीसरे दिन इसकी रफ्तार में गिरावट आई। हालांकि इसके बावजूद फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। दर्शकों के बीच प्रभास की स्टार पावर अब भी साफ नजर आ रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साब’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 19.1 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, पहले दिन 53 करोड़ और दूसरे दिन 27 करोड़ की तुलना में तीसरे दिन कमाई में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। करीब 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी इस फिल्म के लिए आगे की राह आसान नहीं मानी जा रही है।
‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
दूसरी ओर, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने एक बार फिर अपनी मजबूती साबित की है। रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म का जादू दर्शकों पर कायम है। छठे रविवार यानी 38वें दिन फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है, जिसके साथ भारत में इसकी कुल कमाई 805.65 करोड़ रुपये हो चुकी है। लगातार दमदार प्रदर्शन के चलते ‘धुरंधर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।
सात महाद्वीपों की ऊंची चोटियों पर फहराया देश का झंडा
काठमांडू, 12 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के रोल्पा जिले के मिरुल गांव में 46 वर्ष पहले जन्मे हरि बुद्ध मगर आज साहस और जिजीविषा का प्रतीक बन चुके हैं। पूर्व गोरखा सैनिक मगर ने अंटार्कटिका स्थित माउंट विंसन (4,892 मीटर) पर तीन दिन की कठिन चढ़ाई पूरी कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 06 जनवरी को शिखर पर पहुंचकर अपने लक्ष्य को पूरा किया।
माउंट विंसन के शिखर पर नेपाल का झंडा फहराने के बाद उन्होंने उस क्षण को जादुई बताया। उन्होंने कहा, “जहां तक नजर जाती थी, बर्फ ही बर्फ थी। वह अनुभव स्वर्ग जैसा था।” मगर 06 जनवरी की रात 10 बजे अपने नेपाली पर्वतारोहण दल के साथी अभिरल राय, मिंगमा शेरपा और जांगबू शेरपा के साथ माउंट विंसन के शिखर पर पहुंचे। वे अंटार्कटिका के यूनियन ग्लेशियर बेस कैंप से रवाना हुए थे। इस कैंप पर 24 घंटे दिन रहता है।
मगर ने दोनों घुटनों के ऊपर से पैर कटने के बावजूद सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बनने का कीर्तिमान बनाया है। इस दौरान उन्होंने माइनस-25 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को भी सहन किया। उन्होंने कहा, “अपनी क्षमताओं को पहचानकर हम हर दिन अपने सपनों के एवरेस्ट पर चढ़ सकते हैं। मैं इस बात का जीवंत प्रमाण हूं कि कड़ी मेहनत सफलता दिलाती है।”
मगर ने वर्ष 2010 में अफगानिस्तान में ब्रिटिश सेना के साथ सेवा के दौरान आईईडी विस्फोट में घायल होने के बाद अपने दोनों पैर खो दिए थे। इसके बाद उन्होंने कई वर्षों तक शारीरिक और मानसिक रूप से कड़ा प्रशिक्षण लेकर इस रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि की तैयारी की। अपने संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगता को कभी भी महत्वाकांक्षाओं की सीमा नहीं बनना चाहिए।
माउंट विंसन की चढ़ाई के दौरान की कठिनाइयों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि तेज हवाओं और अत्यधिक ठंड ने उन्हें अपनी सीमाओं तक पहुंचा दिया। मेरी उंगलियां जम गई थीं और चेहरे पर ठंड से जलन हो रही थी। कई बार मुझे खुद पर संदेह हुआ।
उन्होंने बताया कि अडिग आत्मविश्वास ने ही उन्हें इन परिस्थितियों से उबारा। युद्धकालीन अनुभवों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हर कार्य में चुनौतियां होती हैं, लेकिन स्वयं पर विश्वास और अथक प्रयास से सफलता संभव है।
उन्होंने कहा, “ मुझे विश्वास है कि इससे नेपाल का गौरव भी बढ़ेगा। इस यात्रा में साथ देने वाले सभी लोगों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।” मगर ने अपनी ‘सेवन समिट्स’ यात्रा की शुरुआत 13 अगस्त 2019 को फ्रांस के मों ब्लां (4,809 मीटर) से की। इसके बाद उन्होंने 08 जनवरी 2020 को तंजानिया के किलिमंजारो (5,895 मीटर) और 19 मई 2023 को माउंट एवरेस्ट (8,848.86 मीटर) पर चढ़ाई की।
मगर ने 28 जून 2024 को उत्तरी अमेरिका के डेनाली (6,190 मीटर), 22 फरवरी 2025 को दक्षिण अमेरिका के अकोंकागुआ (6,961 मीटर) और न्यू गिनी के पंकक जया (4,884 मीटर) को फतह किया। अंत में इस साल छह जनवरी को अंटार्कटिका के माउंट विंसन पर चढ़कर मिशन पूरा किया। उन्होंने यह उपलब्धि विश्वभर के दिव्यांग समुदाय को समर्पित करते हुए कहा कि यह सगरमाथा की धरती से साहस और दृढ़ता का शक्तिशाली संदेश है।
काठमांडू, 12 जनवरी (हि.स.)। काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह (बालेन) मेयर पद से इस्तीफा देकर आगामी आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ झापा–5 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
उनके सचिवालय के अनुसार, वह इसके लिए आवश्यक तैयारी में जुटे हुए हैं। झापा–5 नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली का निर्वाचन क्षेत्र है। ओली यहां से लगातार निर्वाचित होते रहे हैं।
सचिवालय ने बताया कि बालेन उसी निर्वाचन क्षेत्र में मुकाबला करने की तैयारी के तहत झापा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं। रविवार को भी बालेन ने राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) झापा के अध्यक्ष प्रकाश पाठक सहित अन्य नेताओं से बातचीत की।
बालेन के निजी सचिव भूपदेव शाह ने कहा, “मेयर साहब झापा–5 से केपी ओली के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। हमारी टीम वहां मत सर्वेक्षण भी कर रही है। इसी क्रम में आज भी उन्होंने वहां के नेताओं से मुलाकात कर स्थिति को समझा।” शाह के अनुसार, वह 19 जनवरी तक अपने पद से इस्तीफा देकर 20 तारीख को नामांकन दाखिल करने के लिए झापा जाने की योजना बना रहे हैं।