पश्चिम बंगाल के एम्स कल्याणी में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले

0

केंद्र ने तैनात की संयुक्त प्रतिक्रिया टीम

कोलकाता, 12 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित एम्स में आईसीएमआर की वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी (वीआरडीएल) में 11 जनवरी को निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

निपाह वायरस एक ज़ूनोटिक रोग है, जिसकी मृत्यु दर अधिक होती है और इसके तेज़ी से फैलने की आशंका रहती है। इसी को देखते हुए मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संभाला जा रहा है। सूचना मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से चर्चा कर स्थिति की समीक्षा की और त्वरित व समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए एक राष्ट्रीय संयुक्त आउटब्रेक प्रतिक्रिया टीम तैनात की है। इस टीम में कोलकाता स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड पब्लिक हाइजीन, पुणे का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), चेन्नई का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी (एनआईई), एम्स कल्याणी तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्यजीव विभाग के विशेषज्ञ शामिल हैं।

निपाह वायरस को लेकर संक्रामक रोग अलर्ट के तहत दिशानिर्देश राज्य की इंटीग्रेटेड डिज़ीज़ सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) इकाई को साझा किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर को सक्रिय कर राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय किया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। नड्डा ने मुख्यमंत्री से टेलीफोन पर भी बातचीत कर आवश्यक हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई।

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार राज्य को तकनीकी, लॉजिस्टिक और परिचालन स्तर पर व्यापक समर्थन दे रही है। प्रयोगशाला सहायता, निगरानी बढ़ाने, रोगियों के उपचार, संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण उपायों तथा विशेषज्ञ मार्गदर्शन सहित सभी आवश्यक संसाधन पहले ही जुटा दिए गए हैं।

राज्य सरकार को तैनात विशेषज्ञ टीमों के साथ घनिष्ठ समन्वय रखते हुए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अन्य नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

100 करोड़ का घोटाला−सरगना समेत तीन की 12करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

0

संभल, 12 जनवरी (हि.स.)। जनपद संभल में प्रशासन ने 100 करोड़ से ज्यादा के बीमा फ्रॉड के मुख्य सरगनाओं में शामिल सचिन शर्मा की चल-अचल सम्पत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की। सोमवार को गन्नौर तहसील में जब तहसीलदार, पुलिस और प्रशासनिक टीम सचिन शर्मा के आवास पर पहुंची. इसके बाद सीलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।

सोमवार को मौके पर पहुंचे गुन्नौर तहसीलदार रविन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जा रही है। न्यायालय ने सचिन शर्मा की सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। इसके तहत सोमवार उसके निवास पर पहुंचकर भवन को सील किया जा रहा है। गुन्नौर तहसीलदार ने कहा कि कुल सम्पत्ति का विवरण कार्रवाई के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।

संभल दक्षिणी एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि जनवरी 2025 से संभल पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसने 12 से अधिक राज्यों में नेटवर्क फैलाकर 100 करोड़ से ज्यादा का बीमा घोटाला अंजाम दिया था। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर धोखाधड़ी से बीमा कराता और पूरी बीमा राशि हड़प लेता था। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों, टीबी और कैंसर जैसे जानलेवा रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का फर्जी बीमा कराया जाता था।

आगे जानकारी देते हुए संभल दक्षिणी एएसपी अनुकृति शर्मा ने कहा कि आरोपितों ने मृत व्यक्तियों के नाम पर भी बीमा कराया था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तक को नहीं छोड़ा गया। कुछ मामलों में युवाओं का कई कम्पनियों से बीमा कराया गया और उनकी हत्या को सड़क हादसा दिखाकर एक्सीडेंटल क्लेम ले लिया गया।

इन मामलों की गहन जांच के बाद संभल, मुरादाबाद, बदायूं, एटा समेत कई जिलों में 25 से मुकदमे दर्ज किए गए। अब तक 70 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि हत्या से जुड़े मामलों में 18 से अधिक आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें से 25 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।

नारकोटिक्स −नवाबाद पुलिस की टीम ने पकड़ी एक करोड़ की मॉर्फिन

0

–महिला पुरुष संग अपने पेट पर पोटली बांधकर कर रही थी तस्करी

झांसी, 12 जनवरी (हि.स.)। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स और नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ कीमत से अधिक का नशीला पदार्थ मार्फिन बरामद किया है। टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह अलग-अलग टुकड़ों में बंट कर राजस्थान से लाकर नशीला पदार्थ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बेचते हैं।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स टीम प्रभारी चंदन सिंह व नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध महिला और पुरुष बस से उतर कर कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी संदेह होने पर दोनों टीमों ने महिला और उसके साथ मौजूद पुरुष से पूछताछ की। महिला का पेट अत्यधिक फूलने पर टीम को शंका हुई। इस पर महिला सिपाहियों से महिला की तलाशी दिलाई गई। जिस पर महिला के पेट पर काफी मात्रा में मॉर्फिन बंधी पोटली बरामद हुई। जिसका वजन करने पर वह एक किलो चार सौ ग्राम निकली।

पुलिस के मुताबिक यह मार्फिन नशीला पदार्थ है और इससे अफीम, गांजा, चरस आदि तैयार किया जाता है। अंतरराज्यीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके साथ ही दोनों के पास से 7400 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पकड़े गए महिला पुरुष राजस्थान से इस खेप को गाजीपुर सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए महिला पुरुष का नाम राजस्थान के झालाबड़ा निवासी लीला बाई और उकार लाल बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों महिला पुरुष पिछले कई दिनों से इसकी तस्करी कर रहे थे।

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि करीब एक करोड़ की मॉर्फिन के साथ दोनों को पकड़ा गया है। दोनों के अन्य सहयोगियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

—————

किसी व्यक्ति की शिकायत पर एसटीएफ की जांच पर उठे सवाल

0

एडीजी अमिताभ यश की सफाई से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं

–कालेज प्रबंधक व प्रधानाचार्य को याची की नियुक्ति दस्तावेज के साथ पेश होने का निर्देश

–शिकायतकर्ता व एडीजी, एसटीएफ भी 15 जुलाई को तलब

प्रयागराज, 12 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक व्यक्ति की शिकायत पर विद्यालय कर्मचारी के खिलाफ जांच करने के मामले में एसटीएफ अपर महानिदेशक अमिताभ यश की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दी गई सफाई को संतोषजनक नहीं माना। विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य को याची की नियुक्ति के दस्तावेजों के साथ अगली तिथि पर हाजिर होने का निर्देश दिया है।

साथ ही शिकायतकर्ता व अमिताभ यश को भी अगली सुनवाई की तिथि पर हाजिर होने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी की एकलपीठ ने जय चंद्र मौर्य की याचिका पर दिया है।

प्रयागराज के सरायपीठ, शाहीपुर स्थित आदर्श माध्यमिक विद्यालय में याची कार्यरत थे। इस बीच उनकी नियुक्ति के खिलाफ तुलसीराम ने शिकायत की। इस पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी। एसटीएफ की रिपोर्ट पर डीआईओएस ने याची के सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान पर रोक लगा दी। इस फैसले को याची ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान एसटीएफ की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश के स्पष्टीकरण को कोर्ट ने अपर्याप्त माना। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार के वकील और उपस्थित अधिकारी ऐसा कोई दस्तावेज़ या कानूनी आधार पेश नहीं कर सके, जिससे यह साबित हो सके कि एसटीएफ किसी निजी शिकायत पर सीधे मामले का संज्ञान ले सकती है।

कोर्ट ने कहा कि यदि मामला इतना गंभीर है तो अभी तक ’प्रबंध समिति’ या जिला विद्यालय निरीक्षक ने याची के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया। कोर्ट ने विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य को 15 जनवरी को याची की नियुक्ति से संबंधित सभी मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। याचिका पर अगली सुनवाई 15 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी।

प्रदेश में भाजपा की 27 के चुनाव में हाेगी प्रचंड जीत :पंकज चौधरी

0

-अयोध्या की भूमि से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का शंखनाद

अयोध्या, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अयोध्या से 2027 विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है। सोमवार को अयोध्या पहुंचे पंकज चौधरी ने दावा किया कि केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों की बदौलत 2027 में भाजपा की प्रंचड बहुमत की सरकार बनेगी।

पंकज चाैधरी का जिले की सीमा पर रुदौली से विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ। स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि एक छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाना केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई गुमराह नहीं कर सकता।

चौधरी ने कहा कि मोदी–योगी सरकार के कार्यों के आधार पर भाजपा 2027 में फिर सरकार बनाएगी। अयोध्या दौरे के दौरान वह अवध प्रांत के 14 जिलों की संगठनात्मक समीक्षा करेंगे। 86 विधानसभा सीटों को लेकर रणनीति तय की जाएगी और कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र दिए जाएंगे। इस महा बैठक में अवध प्रांत के 63 विधायक और 7 मंत्री शामिल हो रहे हैं।

जिले की सीमा राम सनेही घाट पेट्रोल पंप पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक राम चंदर यादव तथा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या महानगर की सीमा में प्रवेश करते ही सहादतगंज ब्रिज के पास विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव और मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह की अगुवाई में अभिनंदन किया गया।

भाक्काटे’ के शोर से गुलजार हुई गंगा पार की रेती

0

महापौर ने काटा नगर आयुक्त की पतंग

—​काशी की पुरातन परंपरा को धार देने के लिए नगर निगम की पहलदो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता,​अगले साल से राष्ट्रीय स्तर पर होगी प्रतियोगिता, 5 लाख होगा प्रथम पुरस्कार

वाराणसी, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में ​मकर संक्रांति की दस्तक के साथ ही गंगा नदी के उस पार रेती में सोमवार को ‘भाक्काटे…भाक्काटे’ (पतंक कटने के बाद उत्साह में बाेला जाने वाला स्थानीय शब्द) का शोर गुंजायमान रहा। अवसर रहा नगर निगम की ओर से आयोजित दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता का। पहले दिन ही काशी की परंपरा, स्वाद और रोमांच का अद्भुत संगम देखने को मिला।

खिली धूप के बीच आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से पट गया और रेती पर काशी के खान-पान की खुशबू भी बिखरी रही। इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ बेहद दिलचस्प रहा। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने खुद परेता पकड़ी और पतंग की डोर थामकर पेंच लड़ाने मैदान में उतरे। दोनों के बीच हुए मुकाबले में महापौर के दांव भारी पड़े और देखते ही देखते नगर आयुक्त की पतंग कटकर हवा में गोते खाने लगी। जैसे ही नगर आयुक्त का पेंच कटा, पूरी रेती ‘भाक्काटे’ की गूंज से सराबोर हो गई।

—​कचौड़ी-जलेबी के नाश्ते ने बढ़ाया उत्साह

काशी की पतंगबाजी बिना जायके के अधूरी है। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों और मेहमानों के लिए बनारसी कचौड़ी और गरमा-गरम जलेबी के नाश्ते का विशेष प्रबंध था। रेती पर एक ओर पेंच लड़ रहे थे, तो दूसरी ओर लोग कचौड़ी-जलेबी का आनंद लेते हुए अपनी टीम का उत्साह बढ़ा रहे थे।

——​रील की दुनिया से निकलकर खेल के मैदान में आएं युवा: महापौर

इस अवसर पर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि काशी में पतंगबाजी सदियों पुरानी परंपरा है। एक दौर था जब मकर संक्रांति से एक माह पूर्व ही हर घर की छत से ‘भाक्काटे’ की आवाजें सुनाई देने लगती थीं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, “आजकल के युवा सोशल मीडिया और रील बनाने में इतने व्यस्त हो गए हैं कि वे अपने पारंपरिक खेलों को भूलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस परंपरा को मरने नहीं देंगे। इस मौके पर महापौर ने घोषणा की कि अगले साल से इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा। इसमें देश भर के पतंगबाजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। अगले साल पुरस्कार राशि भी ऐतिहासिक होगी।।

इसमें ​प्रथम पुरस्कार: 5 लाख रुपये,​ द्वितीय पुरस्कार: 2.51 लाख रुपये,​ तृतीय पुरस्कार: 1.51 लाख रुपये होगी।

——रेती पर छिड़ा ‘आसमानी युद्ध’, क्वाटर फाइनल में पहुंची चार टीमें

​प्रतियोगिता के पहले दौर में कुल आठ मैच खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने हवा के रुख को भांपते हुए कड़े पेंच लड़ाए। शुरुआती भिड़ंत में फिफ्टी-फिफ्टी काशी काइट क्लब, बाजीगर काइट क्लब, फायर काइट क्लब, ट्रिपल “ए” काइट क्लब, वाराणसी काइट कल्चर, मां संकठा, इंटरनेशनल काइट क्लब और दीप काइट क्लब ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। ​क्वार्टर फाइनल के चरण में रोमांच दोगुना हो गया। यहां आठ टीमों के बीच चार नॉकआउट मुकाबले हुए। फिफ्टी-फिफ्टी काशी बनाम फायर काइट क्लब: ‘फायर काइट क्लब’ ने अपने आक्रामक तेवरों से विपक्षी पतंग को आसमान में ही काट दिया। इसी तरह फ्रीडम काइट क्लब बनाम स्काई लाइन काइट क्लब के बीच हुए मुकाबले मे तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए ‘स्काई लाइन’ ने मैच जीता। ​

बाजीगर काइट क्लब बनाम एयर लाइन्स काइट क्लब: हवा की गति का लाभ उठाते हुए ‘एयर लाइन्स’ ने बाजी मारी। ​बनारस काइट क्लब बनाम रॉयल काइट क्लब: मेजबान ‘बनारस काइट क्लब’ ने रॉयल टीम को मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई।

—इनकी रहीं खास मौजूदगी

इस मौके पर पाषदों में सुरेश कुमार चौरसिया, प्रवीन राय, चंद्रनाथ मुखर्जी, राजेश यादव चल्लू, विवेक कुशवाहा, सिंधु सोनकर, संजय गुजराती, कनक लता मिश्रा, मदन मोहन दुबे ,सीमा वर्मा, विजय द्विवेदी सहित अन्य पार्षद,अपर नगर आयुक्त सविता यादव सहित निगम के अधिकारी भी रहे।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

0

उन्नाव, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।

उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आवास में पात्र नागरिकों को सम्मिलित किया जाए दिव्यांग और विधवा लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ मुख्यमंत्री आवास के लिए चिन्हीकरण किया जाए और पात्रता के आधार पर उनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए ।

निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत से संबंधित होने वाले कार्यों का कोई भी बजट लंबित ना रखें। समय से पंचायत के कार्यों का भुगतान हो।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण की बड़ी यूनिट लगाई जाए और उसमें समूह की महिलाओं को सम्मिलित करें, ताकि वह अपने उत्पाद को बेंच कर स्वावलंबी हो सकें। उन्हें रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा खाद्य संस्करण यूनिट के लिए सरकार से बड़ी सब्सिडी दी जा रही है। हर घर जल योजना की प्रगति सुधारी जाए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चकरोड पैमाइश के कोई भी प्रकरण लंबित न रहे इससे संबंधित हुए आदेशों का अभियान चलाकर अनुपालन सुनिश्चित करे । ग्राम चौपाल का आयोजन ठीक ढंग से हो, तैयार किए जाने वाला रोस्टर जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जाए। रेलवे क्रॉसिंग मरहला (सरैया) को खोलने के संबंध में जिला प्रशासन को उचित अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

माहेश्वरी महासभा के 135 वर्ष पूर्ण होने पर डाक टिकट जारी

0

जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन (महाकुंभ) – 2026 में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के समाजसेवा, संगठन एवं राष्ट्रहित में समर्पित 135 गौरवशाली वर्षों की स्मृति में भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा एक विशेष स्मारक डाक टिकट (Commemorative Stamp) जारी किया गया ।गृह मंत्री अमित शाह शाह के कर-कमलों द्वारा डाक टिकट का विमोचन हुआ ।स्मारक डाक टिकट माहेश्वरी समाज की एकता, सेवा, संस्कार, दूरदर्शिता एवं राष्ट्रनिर्माण में योगदान का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान है। यह हम सभी समाजजनों के लिए अत्यंत गर्व एवं प्रेरणा का विषय है।

बिजनौर के अनिल डांगा के अनुसार कार्यक्रम मेें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र जी शेखावत,महासभा के सभापति – संदीप काबरा सहित उद्गयोग पति और गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह

संभल : सरकारी खाद के गड्ढों पर बने मकानों पर चला बुलडोजर

0

संभल, 12 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के सिरसी में सरकारी खाद के गड्ढों पर बने मकानों पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। हालांकि नोटिस मिलने के बाद मकान स्वामियों ने उसे एक दिन पहले ही तोड़ना शुरू कर दिया था। राजस्व प्रशासन की टीम ने पैमाइश करने के बाद उनका चिन्हांकन किया था।

ये पूरा मामला थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र की नगर पंचायत सिरसी के मौहल्ला शर्की क़र्बला रोड का है। सोमवार 11 बजे नायब तहसीलदार बबलू कुमार, हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार के साथ पहुंचे। नायब तहसीलदार ने बताया कि गाटा संख्या 1608 पर आठ मकान बने हैं, उनकी पैमाइश की गई थी। 1700 वर्गमीटर भूमि खाद के गड्ढे और ग्राम समाज के लिए रिजर्व है, जिसमें 850 वर्गमीटर भूमि पर बने मकान को बेदखल किया जाना है।

यहां पर अय्यूब हसन का 200 वर्गमीटर, कामिल का 50 वर्गमीटर, मौ. हसन 70 वर्गमीटर, चांद पत्नी छिम्मन का 110 वर्गमीटर, असकरी का 130 वर्गमीटर, अली हसन का 100 वर्गमीटर, जुल्फेकार का 90 वर्गमीटर में मकान बने हुए है। रहबर हसन का 100 वर्गमीटर भूमि पर मकान बना हुआ है, लेकिन उसका मकान जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर 3 मार्च 2023 को कुर्क किया गया है। अली हसन, अरमान रजा उर्फ़ चांद इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, वहीं अय्यूब हसन की मृत्यु हो चुकी है और उनके परिवार के लोग भी हाईकोर्ट गए हैं।

इस विषय में जानकारी देते हुए संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पैसिया ने बताया कि सिरसी में सरकारी खाद की गड्ढों के स्थान पर कुछ लोगों ने कब्जा करके अवैध रूप से मकान बना लिए थे जिनको हटाने की कार्रवाई आज प्रशासन के द्वारा की गई इन लोगों को पहले नोटिस जारी किए गए थे जिसके बाद आज प्रशासन वहां पहुंचा और अपनी कार्रवाई की हैं।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कल फिर शुरू होगी बातचीत

0

नव नियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने संभाला कार्यभार

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। भारत में नव नियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को कहा कि भारत-अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील पर 13 जनवरी को फिर से बातचीत शुरू होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सच्ची मित्रता का दावा करते हुए कहा कि असली दोस्त असहमत हो सकते हैं लेकिन अंततः वे अपने मतभेदों को सुलझा लेंगे।

सर्जियो गोर ने सोमवार को भारत में कार्यभार संभालते हुए अपने बयान में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध केवल साझा हितों पर आधारित नहीं हैं बल्कि उच्चतम स्तर पर स्थापित दोस्ती और विश्वास पर टिके हैं। व्यापार दोनों देशों के रिश्ते का अहम हिस्सा है लेकिन सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी सहयोग, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी साझेदारी को आगे बढ़ाया जाएगा।

अमेरिका ने हाल ही में पैक्स सिलिका नामक नई रणनीतिक पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य मिनरल्स, ऊर्जा, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लॉजिस्टिक्स तक एक सुरक्षित और इनोवेशन-आधारित सिलिकॉन सप्लाई चेन बनाना है। जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और इज़राइल पहले ही इसमें शामिल हो चुके हैं और अगले महीने भारत को भी इसमें पूर्ण सदस्य के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।

गोर ने अपनी पहली भारत यात्रा (2013) को याद करते हुए कहा कि ताजमहल, जयपुर, रणथंभौर और पंजाब की यात्रा ने उन पर गहरी छाप छोड़ी थी। भारत के लोग, रंग, इतिहास और इनोवेशन ने उन्हें हमेशा वापस आने के लिए प्रेरित किया और अब राजदूत के तौर पर लौटना उनके लिए सम्मान की बात है।

गोर ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने लंबे जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ पूरी दुनिया की यात्रा की है और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी गहरी दोस्ती को नजदीक से देखा है। राष्ट्रपति ट्रंप आने वाले एक-दो साल में भारत की यात्रा कर सकते हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हाल ही में कहा था कि यह साल आपसी सहयोग का साल होगा और दोनों देश निष्पक्ष व्यापार, आपसी सम्मान और साझा सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

गोर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र, इसलिए दोनों देशों का मिलन वैश्विक साझेदारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते के साथ-साथ टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग को नई दिशा मिलेगी। भारत और अमेरिका के बीच यह संबंध केवल रणनीतिक साझेदारी नहीं, बल्कि स्थायी दोस्ती का प्रतीक है।