बांग्लादेश में जेल से रिमांड पर ले जाते समय अवामी लीग नेता की मौत

0

ढाका, 22 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के जेल अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर की कासिमपुर सेंट्रल जेल से रिमांड पर ले जाते समय कल एक अवामी लीग नेता की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपालगंज के तुंगीपारा उपजिला के उत्तर बाशबारिया गांव के 43 वर्षीय वासिकुर रहमान बाबू के रूप में हुई है। वह बड्डा थाना छात्र लीग के पूर्व अध्यक्ष थे और बड्डा थाना अवामी लीग के युवा और खेल सचिव के रूप में काम करते थे।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, काशिमपुर सेंट्रल जेल-2 के अधीक्षक अल मामून ने बताया कि बाबू की मौत हृदयाघात से हुई। जेल अधिकारियों के अनुसार, बाबू को 24 सितंबर को राजधानी के पंथापथ इलाके में एक जुलूस में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में आतंक विरोधी अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। तीन दिन बाद उन्हें काशिमपुर सेंट्रल जेल-2 में स्थानांतरण कर दिया गया था। बाद में एक अदालत ने पुलिस को तीन दिन का रिमांड सौंपा।

अल मामून ने बताया कि कल दोपहर एक पुलिस टीम बाबू को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने जेल पहुंची। उसे जेल के कक्ष में ले जाया गया और उसे बैठने के लिए कहा गया। जेल अधीक्षक ने कहा, “उसी समय, वह अचानक कुर्सी से गिर गया और बेहोश हो गया।” बाबू को तुरंत गाजीपुर के शहीद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यात्रियों की शिकायत पर रेलवे का फैसला, स्टेशनों पर विज्ञापन जिंगल बंद

0

खड़गपुर, 22 दिसंबर । यात्रियों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बजाए जा रहे विज्ञापन जिंगल को रविवार रात जारी आधिकारिक सूचना के बाद तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिली है।

खड़गपुर मंडल के कई स्टेशनों पर लंबे समय से लगातार विज्ञापन जिंगल प्रसारित हो रहे थे। इससे यात्रियों को न केवल मानसिक असुविधा हो रही थी, बल्कि आवश्यक रेलवे घोषणाएं भी कई बार स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं देती थीं। यात्रियों का कहना था कि लगातार शोर के कारण ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की सही जानकारी समय पर नहीं मिल पाती थी, जिसके चलते कुछ यात्रियों की ट्रेन तक छूट गई।

बीते कुछ दिनों में इस संबंध में रेलवे को विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने पूरे मामले की समीक्षा की। इस क्रम में संबंधित विज्ञापन प्रसारण से जुड़े टेंडर की भी जांच की गई। समीक्षा के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उक्त विज्ञापन टेंडर को रद्द करने का निर्णय लिया।

रेलवे द्वारा रविवार रात आधिकारिक रूप से सूचना जारी किए जाने के बाद खड़गपुर मंडल के स्टेशनों पर केवल ट्रेन के आगमन, प्रस्थान और सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक घोषणाएं ही प्रसारित की जा रही हैं। इससे स्टेशनों पर अनावश्यक शोर-शराबे में कमी आई है और यात्रियों को अपेक्षाकृत शांत माहौल मिल रहा है।

रेलवे के इस फैसले का यात्रियों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह निर्णय जनहित में लिया गया है और इससे यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ मानसिक शांति भी सुनिश्चित होगी।

बलोचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा में मुठभेड़ में नौ सैनिक, नौ विद्रोही मारे गए

0

इस्लामाबाद, 22 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के सबसे अशांत दो प्रांतों बलोचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा में हुई मुठभेड़ में नौ सैनिक और आजादी समर्थक नौ विद्रोही मारे गए। बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और सेना की मीडिया जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) इन घटनाओं पर अलग-अलग दावे किए हैं।

द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आजादी समर्थक सशस्त्र समूह बलोच लिबरेशन आर्मी ने शनिवार को कहा कि उसके लड़ाकों ने बलोचिस्तान के क्वेटा, कच्ची और केच जिलों में किए गए तीन अलग-अलग हमलों में पाकिस्तान के छह सैनिकों को मार गिराया। मीडिया बयान में बीएलए के प्रवक्ता जीयांद बलोच ने कहा कि लड़ाकों ने शुक्रवार को क्वेटा के बाहरी इलाके में डाघारी क्षेत्र में रिमोट-कंट्रोल इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमला किया।

उन्होंने कहा कि हमले में सेना के जवानों को निशाना बनाया। इस हमले में चार सैनिक मौके पर ही मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। समूह ने कहा कि दूसरा हमला उसी शाम कच्ची जिले के धदार के कलामुद्दीन इलाके में हुआ। तीसरा हमला शुक्रवार देर रात केच जिले के कुलाग इलाके में स्थित सामी में पाकिस्तान सेना की एक पोस्ट पर किया गया। इसमें पाकिस्तान सेना के दो सैनिक मारे गए।

इस बीच बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट कहा कि उसने 18 से 20 दिसंबर के बीच नुश्की, टंप और दश्त में चार अलग-अलग हमले किए। इसमें तीन जवान मारे गए। फ्रंट के प्रवक्ता मेजर ग्वाहरम बलोच ने कहा कि 18 दिसंबर को नुश्की के जर्रिन जंगल इलाके में लड़ाकों ने सेना के वाहन को उड़ा दिया। इसमें तीन जवान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने खैबर-पख्तूनख्वा (केपी( में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नौ लड़ाकों को मार गिराया। पहली मुठभेड़ 19 दिसंबर को डेरा इस्माइल खान जिले में हई। इसमें चार विद्रोही मारे गए। इसके अलावा बन्नू जिले की मुठभेड़ में पांच विद्रोही मारे गए।

उत्तर प्रदेश : विधान परिषद में सपा सदस्यों ने उठाया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

0

लखनऊ, 22 दिसंबर (हि स)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ मानसिंह ने पूछा कि प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार की ओर से कोई निर्णय लिया गया है? इसके जवाब में सरकार की ओर से नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 01 अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना लागू है।

नई पेंशन प्रणाली सरकार के राजकोषीय स्थिति में संतुलन बनाए रखने तथा न केवल सरकारी कर्मचारी अपितु संगठित व असंगठित क्षेत्र के कार्मिकों और समान्य जन के लिए बेहतर राष्ट्रव्यापी वृद्धावस्था सुरक्षा व्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से लायी गयी है। इस पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है। इसलिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाय।

यूपी के सभी अस्पतालों में दवाएं और निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध: ब्रजेश पाठक

0

विधानसभा में विपक्ष के सवालों का उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब

लखनऊ, 22 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में कोडीन कफ सिरप का मामला उठा। सपा के सदस्य वेल में पहुंचकर कुछ देर तक हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन पर सपा के सदस्य अपनी सीट पर पहुंचे। इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी। सदन में राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है और जांच की निःशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध है।

आज विधानसभा में पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कोडीन कफ का मामला उठाया। इस पर सपा के सदस्य वेल में पहुंच गए हंगामा करना शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन के बाद सपा के सदस्य वापस अपनी सीट पर पहुंचे। इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।

प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दवाइयों की कोई कमी नहीं है। जांच की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के अस्पतालों में दवाई उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को आयुष्मान भारत योजना दी। यूपी ने साढ़े पांच करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया है। इसमें भी यदि कोई लाभान्वित नहीं हो रहा है तो उसके इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1300 करोड़ से अधिक रुपये इलाज के लिए दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि इन लोगों को गरीब के इलाज की चिंता नहीं है। इन्हें सत्ता की चिंता है। मीडिया में छपने के लिए परेशान रहते हैं। इसलिए बेल में आ जाते हैं।

एक अन्य सवाल का उत्तर देते हुए उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर कैंसर इंस्टीट्यूट है। गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ कैंसर से पीड़ित मरीजों की जांच एवं उनके इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं। प्रदेश 67 डे केयर सेंटर बनाने जा रहे हैं। केवल गरीबों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि दी जा रही है।

इससे पहले सपा के सदस्य समरपाल सिंह ने स्वास्थ्य के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। सीटी स्कैन की मशीन लगी है। उसे चलाने वालों की कमी है। स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल सपा के अखिलेश ने भी उठाया। सपा के सदस्य ब्रजेश कठेरिया और कमाल अख्तर के डॉक्टरों की भर्ती से जुड़े सवाल उठाया।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की अवैध हथियार फैक्टरी ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

0

सुकमा, 22 दिसंबर (हि.स.)। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की एक अवैध ऑर्डिनेंस फैक्टरी को ध्वस्त कर दिया है। कार्रवाई के दौरान आठ सिंगल शॉट राइफल, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री तथा हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण व सामग्री बरामद की गई। नक्सली इस फैक्टरी के माध्यम से सुरक्षाबलों को भारी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से हथियार एवं विस्फोटक सामग्री का निर्माण कर रहे थे।

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने साेमवार काे बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 185वीं बटालियन की जी-एफ कंपनी एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने बीते दिन (21 दिसंबर) खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ग्राम मीनागट्टा क्षेत्र के घने जंगल व पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की एक अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी का पता लगाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। मौके से 08 नग सिंगल शॉट रायफल, हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण व मशीनें, गन पार्ट्स, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित हथियार बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह फैक्टरी नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही थी। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की यह फैक्टरी पूरी तरह निष्क्रिय कर दी गई है।

एसपी चव्हाण ने बताया कि सुकमा पुलिस की नई रणनीति एवं समन्वित एंटी नक्सल अभियानों के चलते नक्सलियों के नेटवर्क पर लगातार प्रभावी प्रहार हो रहा है। वर्ष 2024 से अब तक 599 नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, जबकि 460 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 71 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं। शेष बचे नक्सलियों पर भी लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुकमा पुलिस बस्तर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नक्सलियों की हिंसक विचारधारा और उनके सप्लाई नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

घटना स्थल से बरामद सामग्रीसिंगल शॉट राइफल 08 नग, 12 बोर कारतूस 15 नग, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 05 नग, कॉर्डेक्स वायर– 30 मीटर, मल्टीमीटर 01 नग, सेफ्टी फ्यूज 30 मीटर, पीईके विस्फोटक 02 किलोग्राम, एएनएफओ विस्फोटक 01 किलोग्राम, अमोनियम नाइट्रेट 10 किलोग्राम, वायरलेस वीएचएफ सेट 08 नग, वेल्डिंग मशीन 01 नग, कटर मशीन 01 नग, नक्सली वर्दी एवं वर्दी निर्माण सामग्री, नक्सली साहित्य तथा संदिग्ध सिंगल शॉट राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है।

—————

रोजगार सहायकों का प्रशासनिक व्यय, वेतन में अब नहीं होगी दिक्कत­: चौहान

0

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान से सोमवार को भोपाल में अलग-अलग राज्यों के रोजगार सहायकों ने मुलाकात की और प्रशासनिक व्यय को छह प्रतिशत से बढ़ाकर नौ किए जाने पर आभार व्यक्त किया।  इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, रोजगार सहायकों, पंचायत सचिवों और तकनीकी स्टाफ को समय पर वेतन न मिलना एक बड़ी चिंता थी, जिसे दूर करने के लिए प्रशासनिक व्यय बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

केन्द्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पहले प्रशासनिक व्यय 6 प्रतिशत था, जिसे अब बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है, यानी इसे डेढ़ गुना किया गया है। इसका सीधा लाभ ये होगा कि, कुल प्रस्तावित बजट 1 लाख 51 हजार 282 करोड़ रुपये में से 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि कर्मचारियों के वेतन और प्रशासनिक जरूरतों के लिए सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि यह राशि कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए पर्याप्त होगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रशासनिक खर्च में किसी भी प्रकार का अपव्यय न हो। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि, जीप-गाड़ी या अन्य अनावश्यक मदों में खर्च न हो, इस पर भी सख्त निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि, रोजगार सहायकों ने वेतन में देरी और भुगतान रोके जाने की समस्याएं सामने रखी गई थीं, जिसके बाद नियमों में ऐसा प्रावधान किया गया है कि पहले वेतन का भुगतान हो और उसके बाद अन्य आवश्यक खर्च किए जाएं। इसके लिए राज्यों के साथ समन्वय कर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मनरेगा के तहत अब 100 के बजाय 125 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी है। साथ ही, खेती के पीक सीजन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को अधिकार दिया गया है कि वो कटाई-बुवाई के समय अधिकतम 60 दिन तक मजदूरों को कृषि कार्य में लगाने के लिए अधिसूचना जारी कर सकें, ताकि किसानों को भी श्रमिकों की कमी न झेलनी पड़े। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पुरानी कमियों को दूर कर VB- G RAM G योजना को अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है। प्रशासनिक व्यय बढ़ाकर जमीनी स्तर पर काम कर रहे साथियों की परेशानियों को कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। वहीं शिवराज सिंह ने रोजगार सहायकों से कहा कि, इस संदेश को सही तरीके से नीचे तक पहुंचाया जाए और भरोसा दिलाया कि सुझावों पर राज्य सरकारों से चर्चा कर आगे भी सुधार किए जाते रहेंगे, ताकि पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारी पूरी क्षमता से काम कर सकें।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, विकसित भारत जी राम जी, एक ऐतिहासिक योजना है, जो अब विधेयक से आगे बढ़कर अधिनियम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस योजना को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जरूरी है कि, सच्चाई को समझा जाए और सही जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाए। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अब तक मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार की गारंटी थी, जिसे विकसित भारत रोजगार योजना के तहत बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दिनों की बढ़ोतरी नहीं है, बल्कि रोजगार की गारंटी को और मजबूत बनाया गया है। यदि किसी कारणवश रोजगार नहीं मिलता है, तो बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान पहले की तुलना में कहीं अधिक पुख्ता किया गया है। उन्होंने कहा कि, मजदूरी भुगतान को लेकर भी सख्त प्रावधान किए गए हैं। यदि 15 दिन के भीतर मजदूरी का भुगतान नहीं होता है और राशि लंबित रहती है, तो मजदूर को अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाएगा। अब यह नहीं चलेगा कि मजदूरी महीनों तक अटकी रहे। मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया गया है। मौजूदा मजदूरी दरें जारी रहेंगी और हर साल मजदूरी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले पांच वर्षों में मजदूरी में करीब 29% की बढ़ोतरी की है और आगे भी एक तय फार्मूले के आधार पर हर साल वृद्धि होती रहेगी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, इस योजना के तहत चार प्रकार के काम किए जाएंगे। इनमें जल संरक्षण और पानी बचाने से जुड़े कार्य, जैसे तालाब, चेक डैम और अन्य संरचनाएं शामिल होंगी। इसके अलावा स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी, सड़क, नाली और गांव के अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े काम किए जाएंगे। आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों और एफपीओ के लिए जरूरी संरचनाएं भी इसमें शामिल होंगी। तीसरे प्रकार के काम आजीविका आधारित होंगे, जो रोजगार को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे, जबकि चौथे प्रकार के काम प्राकृतिक आपदाओं से बचाव से जुड़े होंगे, जैसे रिटेनिंग वॉल, ड्रेनेज सिस्टम और नदी-नालों से संबंधित संरचनाएं। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच है कि विकास के काम जमीन पर दिखें। विकसित ग्राम पंचायत योजना के तहत सभी योजनाएं बैठकर बनाई जाएंगी और गांव के विकास का फैसला गांव ही करेगा।

दुर्घटना में चार मरे

0

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजनाैर− हरिद्वार मार्ग पर गांव अभिपुरा के पास क्रेटा गाड़ी ने पीछे से एक डंपर में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंडावली थाना क्षेत्र के गांव राहतपुर निवासी सलाउद्दीन, अशफाक और अहतसाम एक जलसे में शामिल होने आए नांगल थाना क्षेत्र के गांव सराय आलम निवासी हजरत कारी इकबाल को उनके घर छोड़ने के लिए रविवार रात लगभग 12 बजे क्रेटा गाड़ी से सराय आलम जा रहे थे।

इसी दौरान उनकी गाड़ी ने इस दिशा से आ रहे एक खाली डंपर में पीछे से जा घुंसी। इस घटना में क्रेटा गाड़ी में सवार उपरोक्त चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना से मृतक परिवारों में कोहराम मच गया। एसपी अभिषेक झा ने मौके पर घटना का मुआयना किया।

लखनऊ में श्री राम कथा का शुभारंभ

0

लखनऊ। ढोल ताशे और डीजे के साथ भव्य कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। राजधानी के आम्रपाली योजना सेक्टर 6 में श्री राम कथा का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में लगभग पाँच सौ लोगों का हुजूम एकत्रित हो जयकारे लगाते हुए दिखाई दिया। भक्तिभाव से सराबोर भक्तगण पूरी निष्ठा से कलश यात्रा में जुड़े। डॉ॰ विनय सिंह, मनी सक्सेना और बिहारी जी ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।

भागवत कथा का गुणगान कथा वाचक आचार्य हितेश पाण्डेय के मुखारविंद से किया जाएगा। संचालक विजय कुमार अवस्थी ने बताया कि आज से कथा प्रारम्भ होगी जिसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये गए हैं।

मुज़फ्फरनगर महिला थाने के बाहर बनाई गयी पेंटिंग दे रही है मजनुओ क़ो चेतावनी

0

खबरदार अगर महिलाओ से छेड़खानी की तो पूरे शहर मे लगेंगे मजनूओ के पोस्टर