सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों को आजीवन कारावास, जुर्माना

0

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के नेशनल हाईवे-91 पर 28 जुलाई 2016 की रात गाजियाबाद निवासी कार सवार परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सभी परिजनों से लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ओपी वर्मा ने स उम्रकैद और 1.81 लाख रुपये प्रत्येक को अर्थदंड सुनाया। अर्थदंड की राशि का आधा हिस्सा पीड़ित बेटी और उसकी मां को दिया जाएगा। मामले में पीड़ित परिवार ने दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की थी।सजा सुनने के बाद आरोपियों ने कहा कि हम बेकसूर हैं, निर्दोषों को सजा सुनाई गई है।

इस प्रकरण में छह आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। इनमें से एक आरोपी की पूर्व में ही जिला कारागार में बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। जबकि, दो आरोपियों को अलग-अलग मामलों में नोएडा व हरियाणा पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। 

28 जुलाई2016 की रात नोएडा निवासी एक परिवार के छह सदस्य शाहजहांपुर अपने पैतृक गांव में एक तेरहवीं में शामिल होने के लिए जा रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र में दोस्तपुर फ्लाईओवर के निकट अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर कुछ लोहे की वस्तु फेंक कर रुकवा लिया था। इसके बाद आरोपियों ने कार सवार किशोरी, उसके पिता, मां, ताई, ताऊ व तहेरे भाई को बंधक बनाया और कार समेत सड़क के दूसरी तरफ एक खेत में ले गए। जहां, आरोपियों ने तीनों पुरुषों के हाथ पैर बांध दिए और वादी मुकदमा की 14 वर्षीय किशोरी व पत्नी के साथ आरोपियों ने खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी वहां से लूटपाट कर भाग निकले थे।

मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई और एसएसपी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर शासन स्तर से कार्रवाई की गई। साथ ही उस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन वह निर्दोष पाए गए। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई की जांच में बावरिया गिरोह के आरोपी जुबैर उर्फ सुनील उर्फ परवेज, सलीम उर्फ बीना उर्फ दीवानजी, साजिद निवासीगण गांव इटखारी बिनौरा, थाना तिरवा जनपद कन्नौज और इनके तीन साथी रहीसुद्दीन, जावेद उर्फ शावेज और जबर सिंह के नाम प्रकाश में आए। जांच पूरी होने पर सीबीआई ने आरोपी जुबैर, सलीम और साजिद के खिलाफ चार्जशीर्ट तैयार की और न्यायालय में दाखिल कर दी थी। जबकि, अन्य तीनों के नाम साक्ष्यों के अभाव में जांच से पृथक कर दिए थे। जिन पर 11 अप्रैल 2017 को चार्ज फ्रेम हुए थे।

गुरुग्राम : फार्म हाउस पार्टी में पुलिस का छापा, 16 नाइजीरियन समेत 18 गिरफ्तार

0

-24 पेटी महंगी शराब तथा 16 पेटी बियर बरामद

-गिरफ्तार सभी 16 सभी विदेशियों को किया जाएगा डिपोर्ट

गुरुग्राम, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एलेगेंट फार्म (बहलपा ग्रीन) में अवैध पार्टी, शराब परोसने और जुआ खेलने की सूचना पर थाना भोंडसी पुलिस ने छापेमारी की। मौके से 16 विदेशी नागरिकों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपिताें के पास से 3 लाख 20 हजार रुपये नकद, 5 लाख रुपये की शराब और ताश की गड्डियां बरामद हुईं।

पुलिस के अनुसार, सोमवार 22 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना भौंडसी की पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि एलेगेंट फार्म बी-डब्ल्यू बहलपा ग्रीन में अवैध रूप से पार्टी करके अवैध रूप से शराब, बीयर परोसी जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। वहां पर विदेशी नागरिक डीजे बजाकर नाच रहे थे। कुछ गोलनुमा टेबल पर चारों तरफ बैठकर शराब पी रहे थे। ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा फार्म हाउस के कार्यरत बाउंसर व विदेशी नागरिकों को काबू किया गया, जिनकी पहचान ब्रह्मप्रकाश व संतोष दोनों निवासी गांव सरहोल सेक्टर-17/18 जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है।

इनके अलावा चिनोनसो स्टेनली ओकोरी पुत्र पीएलप्रो निवासी लागोस सिटी निवासी फेज-1 मोगरोआ, गॉडडे नमोमी पुत्र नमोमी निवासी लागोस सिटी मोगरोआ, ओबी चिएमेलु निकोलस पुत्र ओबी अनीगोका निवासी लागोस सिटी स्टेटाइट टाउन नियाग्रिया, सुनील दयाल निवासी शापुरा दिल्ली, इमैनुअल पुत्र ओकोरोनकोवो निवासी मैकेरियस नाइजीरिया, क्लार्क पुत्र डायोन निवासी 18 एबिजान कोटे डी आइवरी कोस्ट,प्रिंस पुत्र माफोर निवासी अजीकिवे रोड, इवानोसेट पुत्र ओहग्वाम निवासी नाइजीरिया, इमैनुएल मैथ्यू पुत्र लागोस सिटी नाइजीरिया, बेनार्ड ओनुओरा पुत्र निवासी असबा डेल्टा स्टेट नाइजीरिया, सैमुअल साइमन पुत्र आईएमओ स्टेट नाइजीरिया, चिकेलुओ नजेगवू पुत्र मियाता अनाम अंब्रा सिटी नाइजीरिया, ओकेफोर पुत्र चिनेडू निवासी विलेज डुरु नाइजीरिया, ब्लेसिंग पुत्री ओकोये निवासी ईदो स्टेट नाइजीरिया, जोसेफिन पुत्री डेसमंड निवासी एफजीजामा अकरा नाइजीरिया, चिदिन्मा सैंड्रा पत्नी रिची पुत्री इहुआरुलम निवासी विलेज-अवो-अवो-ओम्मा ममा-इमो स्टेट नाइजीरिया, पीस डी/ओ ईजेई आर/ओ न्यू बेनिन सिटी नाइजीरिया को भी काबू किया गया है। ये सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं।

विदेशी नागरिकों से संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा गया। वे अपने वीजा पासपोर्ट नहीं दिखा पाए। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए व्यक्तियों के खिलाफ अवैध रूप से पार्टी करने, जुआ खेलने/खिलाने व अवैध रूप से शराब पीने/परोसने पर पुलिस थाना भोंडसी में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से तीन लाख 20 हजार रुपये की नकदी, लगभग पांच लाख रुपये की शराब व ताश की गड्डियां बरामद की गई हैं।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण गुरुग्राम डा. हितेश यादव ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। न्यू ईयर पर भी गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

किसानों के मुद्दे पर विधान परिषद से सपा सदस्यों ने किया बहिर्गमन

0

– आलू किसान परेशान, धान की खरीद में बिचौलिए हावी : लाल बिहारी यादव

लखनऊ, 22 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को किसानों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन में नारेबाजी करते हुए विधान परिषद से बहिर्गमन किया। इससे पूर्व नियम 105 के अन्तर्गत किसानों का मुद्दा उठाते हुए नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने कहा कि आलू किसान परेशान हैं। धान की खरीद में बिचौलिए हावी हैं। उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने एवं किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का वादा किया था। किसानों की आमदनी तो बढ़ी नहीं बल्कि उनकी तकलीफें और बढ़ गयी।

समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य मुकुल यादव ने कहा कि आज किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। किसानों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। आलू किसान परेशान हैं। आलू की कीमत का निर्धारण प्रदेश सरकार ने नहीं किया है। इसलिए आलू किसान बर्बादी की कगार पर है। किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। खाद की आपूर्ति होनी चाहिए। बीज की व्यवस्था बिचौलियों के हाथों में पहुंच गयी है।

डा. मानसिंह यादव ने कहा कि सहकारी समितियों पर खाद या तो समय पर उपलब्ध नहीं होती या फिर सीमित मात्रा में दी जाती है। इस कड़ाके की ठण्ड में किसान खाद के लिए लाइन लगा रहा है। खाद के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ रही है। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने कहा कि हरियाणा में 420 रूपये प्रति कुन्तल गन्ना बिक रहा है। हरियाणा से उत्तर प्रदेश के गन्ने में डेढ़ प्रतिशत चीनी की रिकवरी अधिक है फिर भी वहां से कम रेट पर यूपी में गन्ना खरीद हो रही है। यह असमानता क्यों है। उन्होंने कहा कि खेत में पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमे हो रहे हैं। अन्नदाता किसानों की कोई पूछ नहीं है। बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। बिजली का तार गिरने से फसल जल रही है। किसानों को इसका मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों के सामने छुट्टा जानवर की समस्या है। पूरा का पूरा खेत जानवर साफ कर जाते हैं। पशुओं के हमलों से किसानों की मृत्यु हो रही है। सरकार इस पर ध्यान दे।

सपा के सदस्यों ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराये जाने की मांग की। इस पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सपा के सदस्य 2017 के समय की बात कर रहे हैं। 2017 के बाद बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। किसान आज खुशहाल है। बड़ी संख्या में किसान उन्नत खेती कर रहे हैं। कृषि मंत्री के जवाब से असंतुष्ट सपा के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी नारे लगाते हुए सपा सदस्यों ने बहिर्गमन किया।

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने साथी जवान को मारी गोली, मौत

0

खैरागढ़/रायपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के घाघरा गांव स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 17वीं बटालियन कैंप में एक जवान ने थप्पड़ मारने पर साथी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जवान की पहचान उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ निवासी सोनवीर जाट के रूप में हुई है। आरोपित आरक्षक का नाम अरविंद गौतम (32) है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

खैरागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के दौरान सोनवीर जाट और अरविंद गौतम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद सोनवीर ने अरविंद को थप्पड़ मार दिया था। बाद आधी रात को गुस्से में अरविंद ने अपनी इंसास राइफल से सोनवीर को गोली मार दी। गोली हाथ को चीरते हुए निकली और गाल में धंस गई। फायरिंग की आवाज सुनकर सभी जवान उठे। उस समय सोनवीर खून से लथपथ पड़ा था। घायल जवान को खैरागढ़ जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गातापार थाना पुलिस के अनुसार, सोनवीर और आरोपित जवान अरविंद के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद और रंजिश चली आ रही थी। इसी विवाद के चलते आरोपित ने इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के खैरागढ़ पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने आरोपित जवान को गिरफ्तार कर गातापार थाना में रखा है। मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

नेपाल के केसिनो में भारतीय आधार कार्ड का भंडार बरामद, सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा

0

विराटनगर (नेपाल) 22 दिसम्बर(हि.स.)। नेपाल में कोसी प्रांत की राजधानी एवं मोरंग जिला मुख्यालय विराटनगर में एक कैसिनो में रविवार देर रात नेपाली पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय आधार कार्ड बरामद होने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पार सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान लग गया है।

नेपाल में ज़ेन-जी आंदोलन के बाद से भी भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी की जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर कई गंभीर मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ओर जेनजी आंदोलन के बाद फरार कैदियाें की मौजूदगी सीमा पार अपराध की संभावना बलवती हुई तो वहीं ताजा मामले में रविवार की देर रात नेपाल पुलिस की छापेमारी में नेपाली नागरिकों द्वारा प्रयोग किए जा रहे भारतीय आधार कार्ड का भंडार मिला है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी तहकीकात शुरू कर दी है। बताया गया है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है।

मोरंग के प्रमुख जिलाधिकारी युवराज कटेल के निर्देशन में सहायक प्रमुख जिलाधिकारी सरोज कोइराला और मोरंग के पुलिस अधीक्षक कोवित कटुवाल के नेतृत्व में एक टीम ने रविवार रात शहर के बिग होटल और रत्ना होटल के केसिनो में छापा मारा। कोइराला के अनुसार छापेमारी के क्रम में नेपाली नागरिक द्वारा विराटनगर के कैसिनो में जाने के लिए भारतीय आधार कार्ड दिखाया गया लेकिन आगे की सत्यापन की प्रक्रिया में एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस देखने के बाद उनकी पोल खुल गयी। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में 20 नेपाली नागरिकों की गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति मे कैसिनो के एक उच्च पदस्थ अधिकारी भी हैं जो ज़ेन-जी आंदोलन के अगुवा लोगों में शामिल थे। गिरफ्तार नेपाली नागरिकों के पास फर्जी भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई के बाद यह सवाल उठने लगा है कि ऐसे कितने गिरोह सक्रिय हैं जो भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड लेकर कैसिनो में गोरखधंधे कर रहे हैं।

सहायक जिला अधिकारी सरोज कोइराला ने कहा कि नेपाली नागरिकों के पास भारतीय पहचान पत्र आधार कार्ड का मिलना संगीन मामला है। आधार कार्ड की प्रामाणिकता की जांच के जाएगी। साथ ही ऐसे गिरोह की भी शिनाख्त की जाएगी जो इस तरह के गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। मोरंग के पुलिस प्रमुख एसपी कोवित कटुवाल ने कहा कि नेपाल में केवल विदेशी नागरिकों को ही केसिनो में जाने की अनुमति है और नेपाली नागरिकों के प्रवेश पर रोक है। ऐसे में नेपाली नागरिक भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड को लेकर प्रवेश पाते हैं और इसमें कैसिनो संचालक पूरी तरह से संलिप्त है। कटुवाल ने कहा कि पुलिस को लगातार नेपाली नागरिकों के कैसिनो में जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके आलोक में छापेमारी की गई है।

कैसिनो में भारतीय ग्राहकाें को लुभाने के लिए कैसिनो के संचालक ने जोगबनी, फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया मे दर्जनों लोगो को एजेंट के रूप में लगाया गया है जो भारतीय नागरिकों के मोबाइल नम्बरों पर कैसिनो में काम करने वाली लड़कियों से वीडियो कॉल पर बातचीत करवा कर लुभाया जाता है। एक बार इसके लत लगने के बाद कैसिनो संचालक अपराधियों के कुचक्र में कई लोग तो अपना घरबार तक बेचने को मजबूर हुए हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसे दर्जनों कारोबारी हैं जिन्हें कैसिनो के चक्कर में अपना कारोबार और घर बेचकर भागना पड़ा है या कर्ज के बोझ तले दबे हैं। बताया जाता है कि कैसिनो के संचालक का एक प्रमुख राजनीतिक दल से संबंध है।

सहायक जिलाधिकारी कोइराला ने बताया कि कसीनो के लत से भारत ही नहीं विराटनगर के कई व्यापारी अब कंगाली की कगार पर है। उन्होंने कहा कि कई परिवार लगातार गुहार लगा रहे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों को भी कैसिनों के कुचक्र के टूटने एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आशा बढ़ी है।

इंदौर से रीवा के लिए शुरू हुई सीधी विमान सेवा, पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान

0

– मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ 40 वरिष्ठ यात्रियों ने किया अपना पहला हवाई सफर

इंदौर, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से रीवा के लिए सोमवार से सीधी विमान शुरू हो गई है। देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल इंदौर पर इस अवसर पर बहुत खुशनुमा और उत्साहजनक माहौल रहा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के 40 वरिष्ठ यात्री इंदौर से रीवा के लिए पहली फ्लाइट से रवाना हुए। यात्रियों ने बताया कि इससे पहले कभी हवाई यात्रा का सफर नहीं किया था। उन्होंने बताया कि हमने इससे पहले विमान को केवल हवा में उड़ते हुए ही देखा था। इंदौर से रीवा की यह पहली हवाई यात्रा इन 40 यात्रियों सहित प्रदेश के अन्य यात्रियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

यात्री करेंगे देव दर्शन

इंदौर एयरपोर्ट पर सोमवार की सुबह खास थी। अपनी पहली हवाई यात्रा का सफर करने के लिए श्रद्धालु यात्री समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुँचकर इंतजार कर रहे थे। कुछ ही देर में उनका इंतजार खत्म हुआ और नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय के नेतृत्व में सभी 40 श्रद्धालु यात्री इंदौर से रीवा की पहली फ्लाइट से रीवा के लिए रवाना हो गए। मंत्री विजयवर्गीय ने इन सभी श्रद्धालुओं की हवाई यात्रा और तीर्थाटन के लिए विशेष व्यवस्था की है। विमान रीवा पहुंचने के पश्चात सभी यात्री चित्रकूट पहुँचेंगे। इसके पश्चात 23 दिसम्बर को मैहर में देवी दर्शन करेंगे और इसी दिन मैहर से वापस रीवा आकर फ्लाइट से इंदौर के लिए रवाना होंगे। सभी यात्रियों ने हवाई यात्रा और तीर्थाटन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। मीडिया से बात करते हुए श्रद्धालु यात्रियों ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय की वजह से उन्हें जीवन में पहली बार हवाई यात्रा की सौगात प्राप्त हुई और साथ में देवदर्शन का लाभ भी मिल रहा है।

रीवा का सफर होगा आसान

मंत्री विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंदौर से रीवा के लिए हवाई सेवा उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के विशेष प्रयासों से शुरू हुई है। इससे पहले रीवा जाने में बड़ी दिक्कत होती थी। मैं स्वयं सतना जिले का प्रभारी हूं मुझे भी आसानी होगी। अब इस हवाई सुविधा के मिलने से इंदौर से रीवा की यात्रा बहुत कम समय में हो जाएगी। इस यात्रा में मेरे साथ विधानसभा क्षेत्र इंदौर- 1 के 40 श्रद्धालु यात्री भी जा रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले हवाई यात्रा नहीं की थी। सभी श्रद्धालु यात्री चित्रकूट और मैहर देवदर्शन करने के पश्चात अगले दिन रीवा से इंदौर हवाई सेवा से वापस आएंगे। इस फ्लाइट के चलने से इंदौर और रीवा दोनों के कारोबार में भी काफी वृद्धि होगी।

रीवा से उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आए इंदौर

रीवा से इंदौर के लिए सोमवार को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला विंध्य क्षेत्र के 60 यात्रियों के साथ इंदौर पहुँचे। श्रद्धालु इंदौर से महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर देवदर्शन करेंगे। इस हवाई सेवा के शुरू होने से इंदौर में रहने वाले विंध्य क्षेत्र सतना, सीधी, शहडोल, मऊगंज के हजारों लोगों को बेहतर हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। साथ ही इंदौर से रीवा के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट के लिए इंडिगो में बुकिंग शुरू हो चुकी है। रीवा एयरपोर्ट से यात्रा प्रारंभ करने वाले यात्रियों को इंदौर के रास्ते दूसरे देशों की फ्लाइट से कनेक्ट किया जाएगा।

भारतीय नौसेना में तीसरी पनडुब्बी रोधी उथले पानी का जहाज ‘अंजदीप’ शामिल किया गया

0

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई)कोलकाता द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित आठ एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी पनडुब्बी रोधी उथले पानी के जहाजों में से एक यानी तीसरा अंजदीप जहाज, 22 दिसंबर 2025 को चेन्नई में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी जहाजों को जीआरएसई और मेसर्स एल एंड टी शिपयार्ड, कट्टुपल्ली के सार्वजनिक-निजी-भागीदारी (पीपीपी) के तहत इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के अनुसार डिजाइन और निर्मित किया गया है। यह सहयोगी रक्षा विनिर्माण की सफलता को दर्शाता है।

लगभग 77 मीटर लंबाई वाले ये जहाज भारतीय नौसेना के सबसे बड़े वाटरजेट युद्धपोत हैं और अत्याधुनिक हल्के टॉरपीडोस्वदेशी रूप से निर्मित पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उथले पानी के सोनार से सुसज्जित हैं।  यह पानी के नीचे के खतरों का प्रभावी ढंग से पता लगाने और उनसे निपटने में सक्षम हैं। ये जहाज नौसेना की पनडुब्बी रोधी, तटीय निगरानी और बारूदी सुरंग बिछाने की क्षमताओं को मजबूत करेंगे।

यह जहाज 2003 में सेवामुक्त पूर्ववर्ती पेट्या श्रेणी के युद्धपोत आईएनएस अंजदीप का पुनर्जन्म है। जहाज का नाम कर्नाटक के कारवार तट पर स्थित अंजदीप द्वीप से लिया गया है, जो भारत के विशाल समुद्री क्षेत्र की रक्षा की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

अंजदीप का शामिल किया जाना भारतीय नौसेना के स्वदेशी जहाज निर्माण के प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करती है। इसमें 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है। यह जहाज घरेलू रक्षा विनिर्माण इको-सिस्टम के विकास और आयात पर निर्भरता कम करने का प्रमाण है।

देश के आठ प्रमख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर में 1.8 फीसदी पर

0

नई दिल्‍ली, 22 दिसंबर (हि.स)। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर राहत देने वाली खबर है। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की दर नवंबर में 1.8 फीसदी रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 5.8 फीसदी थी।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस महीने सीमेंट, इस्पात, कोयला और उर्वरक में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली में गिरावट आई। हालांकि, आंकड़ों से पता चलता है कि इन क्षेत्रों का प्रदर्शन मासिक आधार पर सुधरा है। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में आठ प्रमुख उद्योगों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद, बिजली, उर्वरक और इस्पात का उत्पादन घटकर शून्य से नीचे 0.1 फीसदी पर आ गया था।

आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-नवंबर अवधि में इन क्षेत्रों का उत्पादन 2.4 फीसदी बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में यह वृद्धि दर 4.4 फीसदी रही थी। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन आठ कोर सेक्टरों की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी का भार रखता है, इसलिए नवंबर का यह सकारात्मक आंकड़ा आने वाले आईआईपी आंकड़ों के लिए शुभ संकेत है।

—————

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर में ड्रग तस्कर की 1.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

0

जम्मू, 22 दिसंबर(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने उधमपुर जिले में एक अंतर-जिला ड्रग तस्कर की 1.20 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उधमपुर पुलिस ने पुलिस स्टेशन रेहम्बल में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21 और 22 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 117/2025 के संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68 (एफ) के तहत लगभग 1.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्ति मोहम्मद के बेटे वाहिद मकबूल मीर की है। मकबूल मीर बांदीपुरा जिले के सुंबल के शिल्वेट इलाके का रहने वाला है। कुर्क की गई संपत्तियों में बांदीपोरा जिले के शिल्वेट, सुंबल में सर्वे नंबर 344 (अबादी देह) के अंतर्गत आने वाली आठ मरला भूमि पर बना एक दो मंजिला आवासीय घर शामिल है। दो टिपर वाहनों जेके-19-1061 और जेके-01एन-7343 को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान विस्तृत वित्तीय जांच और बैकवर्ड लिंकेज विश्लेषण से पता चला कि आरोपितों ने नशीले पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न आय के माध्यम से संपत्तियां हासिल की थीं। बयान में कहा गया कि इन निष्कर्षों के आधार पर सक्षम प्राधिकारी ने आज कुर्की आदेश पारित किया और एनडीपीएस अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई के साथ चालू वर्ष के लिए उधमपुर पुलिस की एनडीपीएस संपत्ति कुर्की की संख्या 18.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल ड्रग तस्करों ड्रग तस्करों और हवाला लेनदेन और अन्य गैरकानूनी वित्तीय गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश भर में आक्रामक अभियान चला रहे हैं। इस तरह की कार्रवाइयों में कड़े कानूनों के तहत आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में लेना और इन अवैध गतिविधियों के माध्यम से उत्पन्न धन से बनाई गई संपत्तियों की कुर्की शामिल है। पुलिस का मानना है कि नशीली दवाओं की तस्करी, नशीली दवाओं की तस्करी और हवाला रैकेट से प्राप्त आय का उपयोग अंतत जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बनाए रखने के लिए किया जाता है।

आयुर्वेद विवि में दिया आपदा राहत प्रबंधन प्रशिक्षण

0

जोधपुर, 22 दिसम्बर ।  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी यूनिट के सहयोग से एसडीआरएफ की टीम द्वारा विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आपदा राहत प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़ा व्यावहारिक प्रशिक्षण न केवल संस्थान के लिए बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है।

ऐसे प्रशिक्षण से आपात स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी सहायता संभव हो पाती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की प्लाटून कमाण्डर अदिति बेनीवाल एवं उनकी टीम द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल फस्र्ट रिस्पॉन्डर (एमएफआर), सीपीआर, बाढ़ एवं भूकंप जैसी आपदाओं में बचाव के उपाय, तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे कंबल, टी-शर्ट एवं रस्सी की सहायता से अस्थायी स्ट्रेचर बनाने की तकनीकों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य पीजीआईए प्रोफेसर चंदन सिंह, डीन आयुर्वेद प्रोफेसर महेंद्रकुमार शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम अग्रवाल, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. मानोज अदलखा, डीन रिसर्च प्रो. देवेन्द्र चहार, विभागाध्यक्ष शरीर क्रिया एवं मीडिया प्रभारी प्रो. दिनेश शर्मा के साथ आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योगा प्राकृतिक चिकित्सा संकाय के शैक्षणिक अधिकारी एवं पीजी/यूजी अध्येता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वयन सीएचआरडी निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने किया