मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल और हावड़ा के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका उद्घाटन 18 जनवरी को संतरागाछी जंक्शन से होगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि ट्रेन संख्या 03065 संतरागाछी आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत स्पेशल संतरागाछी जंक्शन से 18 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे चलेगी जो अगले दिन रात्रि 9:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 जनवरी को मुरादाबाद जंक्शन पर दोपहर 3:50 पर पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद 3:55 पर मुरादाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चल देगी।
-मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं
लखनऊ, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मकर संक्रांति भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परम्पराओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे देश के विभिन्न राज्यों में विविध नामों एवं परम्पराओं के साथ श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तमिलनाडु में इसे पोंगल, आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में संक्रांति, असम में माघ बिहू, पंजाब एवं हरियाणा में लोहड़ी, गुजरात में उत्तरायण, महाराष्ट्र में तिल संक्रांति तथा उत्तर प्रदेश और बिहार में खिचड़ी पर्व के रूप में मनाने की परम्परा है। यह विविधता भारत की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तथा उत्तरायण होते हैं। भारतीय संस्कृति में सूर्य का उत्तरायण होना शुभ, सकारात्मकता और नवचेतना का प्रतीक माना गया है। यह परिवर्तन अंधकार से प्रकाश की ओर, जड़ता से कर्मशीलता की ओर तथा नकारात्मकता से सकारात्मक ऊर्जा की ओर अग्रसर होने का संदेश देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति एवं माघ मास के पावन अवसर पर प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में लाखों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाएंगे। प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पवित्र नदियों में स्नान, दान-पुण्य और पूजा-अर्चना का इस पर्व पर विशेष महत्व है, जो सामाजिक सद्भाव, सेवा और लोककल्याण की भावना को सुदृढ़ करता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे मकर संक्रांति एवं खिचड़ी पर्व को पारम्परिक श्रद्धा, आपसी सौहार्द और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ मनाएं तथा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं को और अधिक सशक्त बनाने में सहभागी बनें।
सुकमा, 14 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा में बुधवार काे 29 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है। ये सभी दरभा डिवीजन के आर्म्ड कैडर के नक्सली हैं।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों ने 10 आधुनिक हथियार भी जमा किए हैं, जिनमें तीन एके-47, एक एसएलआर, तीन इंसास, दाे .303 रायफल और एक .30 कार्बाइन रायफल शामिल हैं। सुकमा के गोगुंडा में इस वर्ष का यह सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गोगुंडा में सुरक्षा कैंप की स्थापना से क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा और विकास का वातावरण बना है। लगातार दबाव और सरकार की ‘पूना मार्गेम’ नीति के कारण नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। उन्हाेंने शेष सक्रिय नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि उनके पास अब केवल एक ही विकल्प शेष है, हिंसा छोड़ें और ‘पूना मार्गेम’ पुनर्वास अभियान का हिस्सा बनकर सम्मानजनक जीवन की शुरुआत करें।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 74वीं वाहिनी के कमांडेंट हिमांशु पांडे ने कहा कि सरकार की सुरक्षा, विश्वास और विकास की संयुक्त रणनीति से नक्सलवाद का अंत संभव हो रहा है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम
1. पोड़ियाम बुधरा निवासी गोगुंडा डुंगिनपारा, थाना केरलापाल, जिला सुकमा, संगठन में पद गोगुंडा पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष, दाे लाख का इनाम घोषित था।
2. हेमला मंगड़ू निवासी गोगुंडा धोबड़पारा, संगठन में पद गोगुंडा पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष।
कोरियाई भिक्षु बोले— विश्व में ऐसा दूसरा कोई बौद्ध स्थल नहीं
बेतिया, 14 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक नंदनगढ़ बौद्ध स्तूप पर बुधवार को साउथ कोरिया से आए बौद्ध भिक्षुओं के दल ने विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान भिक्षुओं ने इस स्थल को विश्व का एक अत्यंत महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र बताते हुए कहा कि यहां भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष सुरक्षित हैं, जो इसे पूरी दुनिया में अद्वितीय बनाते हैं।
कोरिया के प्रसिद्ध बॉन मंदिर के मॉन्क हम हांगेजीउन ने सिल्क टूर इंडिया के द्विभाषीय गाइड सत्येन्द्र कुमार सिंह के माध्यम से कहा कि लौरिया का यह स्तूप उन्हें गहरे आध्यात्मिक भाव से भर देता है। वहीं दूसरे मॉन्क माईइयोनगजा ने इसे एक अद्भुत और दिव्य स्थल बताते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें अत्यंत शांति और ऊर्जा की अनुभूति हुई। भिक्षुओं ने नंदनगढ़ स्तूप पर बुद्ध की प्रतिमा स्थापित कर अपने धर्मानुसार परिक्रमा की और घंटों तक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की।
भिक्षुओं ने अशोक स्तंभ का भी दर्शन किया और वहां अगरबत्ती जलाकर ध्यान साधना की। उन्होंने कहा कि वे अपने देश लौटकर कोरिया के लोगों को इस पवित्र स्थल के बारे में बताएंगे और अगली बार सैकड़ों बौद्ध श्रद्धालुओं के साथ यहां आएंगे। इसे उन्होंने अपने जीवन का सौभाग्यपूर्ण क्षण बताया।
इसके बाद सभी भिक्षुओं ने स्थानीय लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और इस यात्रा को यादगार बताया। उनका अगला पड़ाव कुशीनगर, सारनाथ, वैशाली, राजगीर होते हुए बोधगया रहेगा।
स्थानीय भोजपुरी गायक पप्पू परवाना ने कहा कि लौरिया में लगातार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन उनके ठहरने और खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। उन्होंने सरकार से यहां जल्द से जल्द गेस्ट हाउस और पर्यटक सुविधाएं विकसित करने की मांग की।इस अवसर पर कोरियाई बौद्ध प्रतिनिधिमंडल में ली जंग सुक, ली हिस्सुक, कीम यूं ही, चंग तैय जो, पार्क एकीयॉन्ग, सॉन्ग दुक्यो, कीम की ओन समेत कई अन्य श्रद्धालु शामिल थे।
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने परामर्श जारी कर कहा है कि ईरान में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिक अगली सूचना तक वहां की यात्रा से बचें। इससे पहले 5 जनवरी को भी विदेश मंत्रालय ने इस तरह का परामर्श जारी किया था।
इसी बीच भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीयों को जल्द से जल्द किसी भी माध्यम से देश से निकलने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा, “ईरान में बदलती स्थिति को देखते हुए जो भारतीय नागरिक अभी ईरान में हैं (छात्र, तीर्थयात्री, व्यापारी और पर्यटक) उन्हें वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध यातायात के साधनों से ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है।
दूतावास ने सलाह देकर भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के नागरिकों से सावधानी बरतने और विरोध प्रदर्शन स्थलों से बचने को कहा है। इसके अलावा भारतीयों से अपने यात्रा डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने और सहायता के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।
भारतीय दूतावास के इमरजेंसी संपर्क हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- यह इस प्रकार है मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359. ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in । ईरान में रहने वाले सभी भारतीयों को दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है। इस लिंक (https://www.meaers.com/request/home) पर ऐसा करें।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद से ईरान में मंहगाई विरोधी प्रदर्शन अब सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गए हैं। सरकार की कार्रवाई के कारण प्रदर्शनकारियों की मौतों के भी समाचार आ रहे हैं।
– बाजार की कमजोरी के बावजूद निवेशकों ने कमाए 33 हजार करोड़
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। पूरे दिन उतार-चढ़ाव पर सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद दिनभर लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान चलती रही, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल भी ऊपर-नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से बाजार हरे निशान में भी पहुंचा, लेकिन बिकवाली के दबाव ने बाजार को लाल निशान में गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत और निफ्टी 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान मेटल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसके अलावा ऑयल एंड गैस तथा कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, रियल्टी, आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थ केयर और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदारी का रुख बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 30 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 468.12 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 467.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 33 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,344 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,012 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,153 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 179 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,864 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,441 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,423 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 269.15 अंक की कमजोरी के साथ 83,358.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 182.29 अंक की मजबूती के साथ 83,809.98 अंक तक पहुंचा। वहीं, बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 624.78 अंक टूट कर 442.49 अंक की कमजोरी के साथ 83,185.20 अंक तक गिर भी गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधर कर 244.98 अंक की गिरावट के साथ 83,382.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 83.75 अंक लुढ़क कर 25,648.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 59.45 अंक की तेजी के साथ 25,791.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 187.80 अंक टूट कर 128.35 अंक की गिरावट के साथ 25,603.95 अंक तक गिर भी गया। हालांकि अंत में खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसके कारण निफ्टी दिन के निचले स्तर से 61.65 अंक की रिकवरी करके 66.70 की कमजोरी के साथ 25,665.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 3.66 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.31 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.92 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.03 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स 2.39 प्रतिशत, टीसीएस 2.30 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.77 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 1.69 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आवारापन’ से इमरान हाशमी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। फिल्म के गीत और संगीत आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं, जिसकी वजह से यह फिल्म बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक मानी जाती है। अब लंबे इंतज़ार के बाद ‘आवारापन-2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीक्वल के ज़रिए इमरान हाशमी एक बार फिर अपने उसी पुराने, गंभीर और दमदार अंदाज़ में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में इमरान हाशमी ने सीक्वल आने में हुई देरी की वजह बताई। उन्होंने कहा कि वह तभी ‘आवारापन-2’ करना चाहते थे, जब इसकी कहानी पहली फिल्म के स्तर की हो। हाशमी के मुताबिक वह लंबे समय तक एक मजबूत और प्रभावशाली स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे थे। जब लेखक बिलाल सिद्दीकी एक सशक्त कहानी लेकर आए, तभी उन्होंने फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
फिलहाल ‘आवारापन-2’ का प्रोडक्शन जोरों पर है। कुछ समय पहले सेट से इमरान हाशमी का लंबे बालों वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी। फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं, जबकि निर्माता महेश भट्ट हैं। इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक और थाईलैंड जैसे विदेशी लोकेशन्स पर की जा रही है। खास बात यह भी है कि दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी भी इस सीक्वल का हिस्सा होंगी। ‘आवारापन-2’ के अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद ने बुधवार को बताया कि जनपद में अत्यधिक शीतलहर, सर्दी और घने कोहरे के कारण नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद विमलेश कुमार ने आज जारी पत्र में कहा कि मुरादाबाद में अत्यधिक शीतलहर, सर्दी और घने कोहरे के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज सिंह की अनुमति के उपरांत जिले के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व अन्य समस्त बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
पश्चिमी सिंहभूम, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला स्थित चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के दौरान मैराथन दौड़ में शामिल एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान बीटेक के छात्र विक्रम टुडू (20) के रूप में हुई है। वह ग्राम कनाटांड़, थाना निरसा, धनबाद का निवासी था। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
मंगलवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से युवा महोत्सव के अवसर पर दो किलोमीटर की मैराथन दौड़ और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मैराथन दौड़ में कुल 58 छात्रों ने भाग लिया था। दौड़ के दौरान विक्रम टुडू की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ा। आरोप है कि मौके पर कोई मेडिकल टीम या प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था मौजूद नहीं थी, जिससे समय पर इलाज नहीं मिल सका।
छात्र की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को परिजनों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी और बताया कि दौड़ के दौरान विक्रम की हृदय गति रुक गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सवाल उठाया कि इतने बड़े आयोजन में बिना मेडिकल व्यवस्था के छात्रों को मैराथन में क्यों शामिल किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डी राहा ने बताया कि युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में 2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। दौड़ के दौरान विक्रम टुडू की तबीयत अचानक बिगड़ गई और हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जैसे ही छात्र गिरा, वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने पानी का छिड़काव किया और प्राथमिक रूप से मदद की गई। इस घटना से कॉलेज प्रशासन काफी मर्माहत है।
मृतक के चचेरे भाई नीतीश टुडू ने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह से कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का मामला है और परिजनों को सही जानकारी नहीं दी गई। घटना को लेकर छात्र नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी नाराजगी जताई है।
घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गीता बालमुचू सदर अस्पताल पहुंचीं और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की बात कही।
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पहले समुचित मेडिकल व्यवस्था होनी चाहिए थी। उन्होंने सरकार और कॉलेज प्रबंधन से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
घटना के बाद कॉलेज परिसर में शोक और आक्रोश का माहौल है। छात्र की मौत ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।
फिल्म ‘राहु केतु’ को लेकर इंडस्ट्री में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसे बड़े-बड़े सितारों का समर्थन भी मिल रहा है। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त, अली फ़ज़ल और ऋत्विक धनजानी जैसे दिग्गजों की सराहना के बाद फिल्म को लेकर माहौल और गर्म हो गया है। ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई है और इसे दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी भरपूर प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म के लिए यह खुशी का पल तब और खास बन गया, जब कॉमेडी के माहिर निर्देशक अनीस बज़्मी ने ‘राहु केतु’ की टीम को बधाई दी। ‘वेलकम’, ‘नो एंट्री’ और ‘सिंह इज़ किंग’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले अनीस बज़्मी का समर्थन मिलना फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अभिनेत्री कृति सेनन ने ट्रेलर को हंसी से भरपूर और पूरी तरह मनोरंजक बताया, जबकि बॉबी देओल ने भी टीम को शुभकामनाएं देकर उत्साह बढ़ाया है।
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, दर्शकों की उत्सुकता भी तेज़ी से बढ़ रही है। जब पूरी इंडस्ट्री एक साथ समर्थन में खड़ी नजर आए और माहौल में कॉमेडी व उत्साह की झलक हो, तो साफ है कि ‘राहु केतु’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक खास सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है। ज़ी स्टूडियोज़ की प्रस्तुति, ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।