दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जगदीप धनखड़ के काफिले की कार क्षतिग्रस्त

0
8

नूंह, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के नूंह जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले की एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। थाना पिंनगवा क्षेत्र के गांव रिठठ के पास चैनल नंबर 41.100 पर यह हादसा तब हुआ, जब काफिला दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काफिला रिठट गांव के पास पहुंचा तो सामने चल रहे ट्रोला ने अचानक ब्रेक लगा दिया । जिस कारण पीछे चल रही कार ट्रोला से जा टकराई। इस दुर्घटना में वैगनार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि इस हादसे में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई ।एक्सप्रेसवे पर हुई इस दुर्घटना के कारण यातायात प्रभावित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किए गए, जिससे किसी बड़े नुकसान से बचाव हो सका।

काफिले में शामिल सभी अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और चालक पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तकनीकी खराबी या अचानक ब्रेक लगना बताया जा रहा है।

#दिल्ली_मुंबई_ एक्सप्रेसवे #पूर्व_ उपराष्ट्रपति_ जगदीप_ धनखड़ #कार_ क्षतिग्रस्त

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें