दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 400 के पार, ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू

0
21

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में तेज गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई ) 400 दर्ज किया गया था, जो रात 8 बजे तक बढ़कर 428 पहुंच गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने स्थिति को देखते हुए ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू कर दी।

वायु गुणवत्ता की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आगे और अधिक गिरावट को रोकने के उद्देश्य से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) उप-समिति ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। उप-समिति ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेप के स्टेज 4 यानी गंभीर श्रेणी के तहत सभी कड़े प्रतिबंधात्मक कदम तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है, भले ही एक्यूआई अभी 450 के पार न गया हो।

अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, अत्यंत प्रतिकूल मौसमीय परिस्थितियों और प्रदूषकों के समुचित फैलाव न होने के कारण वायु गुणवत्ता में यह तेज गिरावट देखने को मिली है।

आयोग ने स्पष्ट किया कि स्टेज4 के तहत लागू किए गए कदम पहले से ही दिल्ली में लागू ग्रेप के स्टेज-I, स्टेज-II और स्टेज-III के उपायों के अतिरिक्त होंगे। इसका उद्देश्य प्रदूषण के स्तर को और बढ़ने से रोकना और नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम करना है।

आयोग ने दिल्ली के सभी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे प्रदूषण नियंत्रण के लिए निवारक उपायों को और सख्ती से लागू करें। इसमें औद्योगिक उत्सर्जन पर निगरानी, निर्माण गतिविधियों पर नियंत्रण, धूल प्रबंधन, और अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई शामिल है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा मौसमी परिस्थितियों के चलते आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना कम है। ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ आम जनता से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, खुले में गतिविधियां सीमित रखें और प्रदूषण कम करने में सहयोग करें!

#दिल्ली-एनसीआर # एक्यूआई-400 #ग्रेप -4 #Grap-4-invoked-Delhi-NCR-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें