सत्य की ही हुई जीत,आआपा नेताओं को देश से मांफी मांगनी चाहिए:रेखा गुप्ता

0
16

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आतिशी वीडियो मामले में आखिरकार सत्य की ही जीत हुई। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट हो गयी है कि वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। अब आम आदमी पार्टी (आआपा) नेताओं को देश से मांफी मांगनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान 6 जनवरी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी द्वारा गुरुओं के बलिदान पर की गई अमर्यादित और शर्मनाक टिप्पणी का वीडियो सौ फीसद सही है। विधानसभा की कार्यवाही के इस वीडियो में किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय आआपा ने सत्य को दबाने के लिए पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस और पंजाब की फॉरेंसिक लैब का सहारा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में पंजाब सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग कर इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास निंदनीय है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साइंस की तकनीक और ठोस साक्ष्यों ने आज इनकी साजिश को बेनकाब कर दिया है। आआपा के नेताओं को गुरुओं का अपमान करने पर देश से माफी मांगनी चाहिए।

#Delhi-CM-Atishi-video #Delhi-CHEAF-MINISTER-REKHA-GUPTA #ATISHI

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें