बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ संभल में पद यात्रा

0
56

संभल, 31 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या के विरोध में संभल में बुधवार को एक पदयात्रा निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं के संरक्षण की मांग की।

पदयात्रा अपराह्न लगभग चार बजे संभल कोतवाली और थाना रायसत्ती क्षेत्र की मुरादाबाद रोड पर निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने हिंदू समुदाय को संरक्षित करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। जब उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पुतला फूंकने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश को इस मामले में ‘मुंहतोड़ जवाब’ देने की मांग उठाई। यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर किया गया। प्रदर्शन में शामिल अंजू सैनी ने कहा कि दीपू दास की हत्या के विरोध में यह पदयात्रा निकाली गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपू दास को पहले मारा गया और फिर जिंदा जला दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें