यूपी के सभी अस्पतालों में दवाएं और निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध: ब्रजेश पाठक

Date:

विधानसभा में विपक्ष के सवालों का उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब

लखनऊ, 22 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में कोडीन कफ सिरप का मामला उठा। सपा के सदस्य वेल में पहुंचकर कुछ देर तक हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन पर सपा के सदस्य अपनी सीट पर पहुंचे। इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी। सदन में राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है और जांच की निःशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध है।

आज विधानसभा में पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कोडीन कफ का मामला उठाया। इस पर सपा के सदस्य वेल में पहुंच गए हंगामा करना शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन के बाद सपा के सदस्य वापस अपनी सीट पर पहुंचे। इसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।

प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दवाइयों की कोई कमी नहीं है। जांच की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के अस्पतालों में दवाई उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को आयुष्मान भारत योजना दी। यूपी ने साढ़े पांच करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया है। इसमें भी यदि कोई लाभान्वित नहीं हो रहा है तो उसके इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1300 करोड़ से अधिक रुपये इलाज के लिए दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि इन लोगों को गरीब के इलाज की चिंता नहीं है। इन्हें सत्ता की चिंता है। मीडिया में छपने के लिए परेशान रहते हैं। इसलिए बेल में आ जाते हैं।

एक अन्य सवाल का उत्तर देते हुए उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर कैंसर इंस्टीट्यूट है। गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ कैंसर से पीड़ित मरीजों की जांच एवं उनके इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं। प्रदेश 67 डे केयर सेंटर बनाने जा रहे हैं। केवल गरीबों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि दी जा रही है।

इससे पहले सपा के सदस्य समरपाल सिंह ने स्वास्थ्य के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। सीटी स्कैन की मशीन लगी है। उसे चलाने वालों की कमी है। स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल सपा के अखिलेश ने भी उठाया। सपा के सदस्य ब्रजेश कठेरिया और कमाल अख्तर के डॉक्टरों की भर्ती से जुड़े सवाल उठाया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

किश्तवाड़ में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

किश्तवाड़ , 19 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने सोमवार को...

नौसेना प्रमुख ने किया गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा

एनसीसी कैडेट्स से की मुलाकात - ऑपरेशन सिंदूर के...

परीक्षा में बैठने का अधिकार जीवन के अधिकार के समान : हाईकोर्ट

--पोर्टल की गड़बड़ी के कारण वंचित छात्रा के लिए...

सरकार की पहल से युवाओं को विदेश में भी मिल रहा रोजगार

अंतरराष्ट्रीय रोजगार के जरिए आय बढ़ाना और कौशल निखारना...
hi_INहिन्दी