राम मंदिर निर्माणा पूरा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धर्मध्वजा चढ़ाएंगे

Date:

500 वर्षों के संघर्ष और 7 वर्षों के निर्माण के बाद भगवान राम की अयोध्या में उनका मंदिर आज पूरा हुआ । जिस बाबरी ढांचे पर धर्म पताका फहराते हुए मुलायम सिंह यादव की पुलिस ने कोठारी बन्धुओं को गोलियों से भून डाला था , वहीं बने मंदिर के ऊंचे शिखर पर आज मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धर्मध्वजा चढ़ाएंगे । गत वर्ष रामलला के मंदिर में भगवान के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर अब संपूर्ण हो गया है ।

अशोक सिंहल , आचार्य गिरिराज किशोर , अटल जी , लालकृष्ण आडवाणी , कल्याण सिंह , बाबा रामचंद्र परमहंस , नृत्यगोपाल दास , स्वामी सत्यमित्रानंद , आचार्य धर्मेंद्र , साध्वी ऋतम्भरा , उमा भारती , डॉ मुरलीमनोहर जोशी , सुषमा स्वराज ,स्वामी परमानंद सरस्वती आदि असंख्य महापुरुषों के तपस्या आज पूरी हो जाएगी । हमारा सौभाग्य है कि एक पत्रकार के रूप में हमें भी दशकों तक इन महापुरुषों की नजदीकी कवरेज का मौका मिला । इस वर्ष के प्रारंभ में अयोध्या जाकर राम लला की शयन आरती में शामिल होना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है ।

राम लला स्थापन समारोह में देश विदेश की विभिन्न हस्तियां आमंत्रित की गई थी । मंदिर न्यास में स्वयं बड़े बड़े नेताओं , उद्यमियों , खिलाड़ियों , संतों , अभिनेताओं को उनके घर जाकर निमंत्रण पत्र दिया था । उन अभागों का नाम भी हम आज नहीं लेना चाहते जिन्होंने न जाकर अवसर गंवा दिया । इस बार भी काफी बड़ी हस्तियों को बुलाया गया है । लेकिन वैसे चेहरों को नहीं जिनके चेहरे राम नाम सुनकर लटक जाते हैं । राम मंदिर पूरा होने के बाद अब काशी तथा मथुरा के मंदिरों के लिए काम शुरू करना चाहिए । भारत सरकार प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट को भी किसान एक्ट की तरह निरस्त करे , सनातन जगत की यह मांग है ।

अयोध्या आज फिर सज गई । वैसे तो बारह महीने सजी ही रहती है । 2024 जनवरी में रामलला के विराजमान होने की छटा भी निराली थी और आज भी निराली है । ऐसा लगता है मानों वैकुंठ अयोध्या में उतर आया है या क्षीरसागर अयोध्या में उमड़ पड़ा है । वही अयोध्या जहां राम , लखन , भरत , शत्रुघ्न थे , जहां सीता , उर्मिला , मांडवी और श्रुतकीर्ति थीं , जहां दशरथ , कौशल्या , कैकेई , सुमित्रा थीं , जहां गुरु वशिष्ठ और विश्वामित्र थे , जहां मंथरा और प्रजा थी ।

जहां रामदरबार था रामराज्य था ।

वही अयोध्या , वही सरयू , वही दशरथ महल , वही जानकी महल , वही हनुमान गढ़ी और सम्पूर्ण राम मंदिर । कौशल्या के महल से बजने लगी राम लला की पद चाप ….

ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैंजनियाँ ……

,,,,,, कौशल सिखौला

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

काशी–तमिल संगमम् 4 में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

काशी–तमिल संगमम् 4.0 के अंतर्गत आयोजित काशी हिंदू...

दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण

रविवार को दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण...

नवयुग खादी फैशन शो का आयोजन

नवयुग खादी फैशन शो का आयोजन शनिवार, 29 नवंबर को...

विश्व एड्स दिवस,सुरक्षा जरूरी

विश्व एड्स दिवस हर वर्ष 1 दिसंबर को एचआईवी/एड्स...
hi_INहिन्दी