सेवानिवृत्त होने वाले रेलवे अधिकारियों को अब नहीं मिलेंगे गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल

0
18

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। रेलवे मंत्रालय ने सेवानिवृत्त होने वाले रेलवे अधिकारियों को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान करने की परंपरा को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी कर सभी जोनल रेलवे, उत्पादन इकाइयों और संबद्ध कार्यालयों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति की स्वीकृति से यह निर्णय लिया गया है कि सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारियों को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल देने की प्रथा अब बंद की जाए। सर्कुलर के अनुसार, रेलवे के पास पहले से उपलब्ध या खरीदे जा चुके सिल्वर मेडल का लेखा-जोखा किया जाएगा और उन्हें अन्य उपयुक्त गतिविधियों में उपयोग किया जाएगा।

हालांकि सर्कुलर में इस निर्णय के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है लेकिन अधिकारियों के अनुसार आउटसोर्स किए गए विक्रेताओं द्वारा आपूर्ति किए गए मेडल की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आ रही थीं। इसके अलावा चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और लागत में कटौती जैसे पहलुओं को भी इस फैसले से जोड़ा जा रहा है।

रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी संबंधित अधिकारियों को इसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें