यूजीसी के विरोध में सर्व समाज की बैठक,कई भाजपा नेताओं ने दिया इस्तीफा

0
16

औरैया, 28 जनवरी (हि. स.)। शहर के शांति वाटिका गेस्ट हाउस में यूजीसी के विरोध को लेकर सर्व समाज की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और यूजीसी के प्राविधानों को जनविरोधी बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश चंद्र मिश्रा ने की जबकि संचालन टी पी सिंह द्वारा किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यूजीसी से जुड़े हालिया निर्णयों से समाज के एक बड़े वर्ग में असंतोष है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। नीरज चौधरी ने कहा कि यह विनियम सामान्य वर्ग के छात्रों शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार का कारण बन सकता है। इस दौरान मंच से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनंगपाल सिंह तोमर, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल चतुर्वेदी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव त्रिपाठी ने यूजीसी के विरोध में इस्तीफा दिया। बैठक के दौरान मंच पर शेखर गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गिरेंद्र सिंह परिहार, नीरज चौधरी, प्रियंका दीक्षित, नूपुर सिंह सेंगर मौजूद रहे। वक्ताओं ने यूजीसी के विरोध में एकजुट संघर्ष की बात कही। यूजीसी के विरोध की इस बैठक से भाजपा के कई सवर्ण एवं सर्व समाज से जुड़े नेताओं ने दूरी बनाए रखी। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

बैठक में संजीव त्रिपाठी, संजीव चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव, देवेंद्र गुप्ता, अनुराग त्रिपाठी, आचार्य मुखिया एस.एस. परिहार, देवेंद्र पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश गुप्ता, छैया त्रिपाठी, नूपर सिंह सेंगर, कृष्णचंद्र साबरन, टिंकू मिश्रा, टिंकू ठाकुर, आदर्श चतुर्वेदी लकी, शिवगोपाल दुबे, नृपेन्द्र सिंह सेंगर सहित अन्य वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि यूजीसी के निर्णयों पर जल्द पुनर्विचार नहीं किया गया तो आगे आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें