पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा, 550 की जांच में 533 अपात्र मिले

0
90

उदयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। डूंगरपुर जिले की कई ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र लोगों को लाभान्वित किए जाने का मामला सामने आया है। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने दिशा बैठक में तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि बीएपी नेताओं के इशारे पर अपात्र लोगों के नाम सूची में शामिल किए गए थे। इनमें कई ऐसे नाम थे जो डूंगरपुर जिले के मूल निवासी नहीं थे और इनमें बाहरी मुस्लिम और बांग्ला नाम भी शामिल थे। सांसद ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर पूरी रिपोर्ट भेजी और जांच की मांग की।

मुख्यमंत्री की ओर से कलेक्टर डूंगरपुर को जांच के आदेश दिए गए। कलेक्टर ने कुल 550 व्यक्तियों की सूची का तहसीलदारों और पटवारियों के माध्यम से सत्यापन करवाया। जांच में 17 लाभार्थी पात्र पाए गए जबकि 533 लाभार्थी अपात्र निकले। अपात्र होने का मुख्य कारण अधिकतम काश्तकार का मूल निवासी न होना और उनसे संपर्क नहीं होना बताया गया। अपात्र पाए गए व्यक्तियों की अधिकांश संख्या ग्राम पालगामडी, बारों का शेर, बोलाडरा, बटका फला, गुमानपुरा, मेताली और सेरावाड़ा पंचायतों से थी।

सांसद डॉ. रावत ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सूची में फर्जीवाड़ा होना स्पष्ट रूप से षड़यंत्र को दर्शाता है। उन्होंने अपात्र लोगों और इस साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि बीएपी नेता बाहरी ताकतों को संरक्षण देकर जिले में इस तरह की गड़बड़ी को बढ़ावा दे रहे हैं। उनका कहना था कि भविष्य में भी ऐसे मामलों की निरंतर निगरानी और सही कार्रवाई आवश्यक है, ताकि योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र किसानों को ही मिल सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें