बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

0
55

सांबा जिले में बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश

सांबा, 26 जनवरी (हि.स.)। जिला सांबा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रामगढ़ सेक्टर के माजरा पोस्ट के पास देर रात संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया।

अधिकारियों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे ढेर कर दिया गया। घुसपैठिए के शव और उसके पास से बरामद सामान को कब्जे में ले लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ अस्पताल भेज दिया गया है। घुसपैठिए की पहचान और सीमा पार करने के उद्देश्य को लेकर जांच जारी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

जम्मू−कश्मीर _सांबा_ बॉर्डर _ घुसपैठ_ पाकिस्तानी_ घुसपैठिये _को _मार_ गिराया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें