स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में हमले की कोशिश, कल्पवासी थाने में दी गई तहरीर

0
10

प्रयागराज, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज माघ मेला में शनिवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में कुछ लोग लाठी डंडों के साथ पहुंचे और हंगामा किया। इस मामले में माघ मेला क्षेत्र के कल्पवासी थाने में लिखित शिकायत की गई है।

शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय पांडेय ने शनिवार शाम को बताया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के शिविर पर हमला करने के उद्देश्य से बाहर कुछ लोग लाठी डण्डा झण्डा लेकर पहुंचे और उपद्रव किया। शंकराचार्य जी के पास तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, परन्तु उनके शिष्यों भक्तों ने इनको पास जाने से रोका। इस दौरान लोग आई लव बुलडोजर बाबा के नारे लगा रहे थे। उन्होंने सवाल कि सुरक्षा किससे हो? सुरक्षित कौन? माता भगवती ही रक्षक है। उन्होंने कहा कि सब घटना सीसीटीवी में तो है ही भगवान चित्रगुप्त के पास भी है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं तुम्हारी सहनशीलता अभी क्या-क्या दिन दिखाएगा। आपके सबसे बड़े धर्मगुरु भगवान शंकराचार्य पर खुलेआम हमला करने की कोशिश की जा रही है, अब तो जागो।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें