हिन्दू राष्ट्र निर्माण की कामना पूर्ति के उद्देश्य से लाल बाबा माघ मेले में निकालेंगे भव्य शोभा यात्रा

0
7

-सभी संतों को प्रशासन का करना चाहिए सहयोग न कि अव्यावस्था

प्रयागराज, 24 जनवरी (हि.स.)। हिन्दू राष्ट्र निर्माण की कामना पूर्ति के उद्देश्य से रविवार को माघ मेला क्षेत्र में राष्ट्रीय संत एवं माँ वैष्णो देवी के विशेष कृपा पात्र श्री श्री १००८ लाल बाबा जी महाराज एक भव्य शोभा यात्रा निकालेंगे। यह जानकारी शनिवार को मीडिया से वार्ता करते हुए महाराज लाल बाबा ने दी।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में कई साधु संत जगद्‌गुरु व् हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भी सम्मिलित होंगे। यह यात्रा रविवार को सुबह 10:30 बजे श्री श्री १००८ लाल बाबा फाउंडेशन शिविर, सेक्टर 6, ओल्ड जीटी मार्ग, हर्षवर्धन मार्ग चौराहे से 100 मीटर रेलवे ब्रिज की तरफ से ओल्ड जीटी. मार्ग तुलसी चौराहे से होते हुए त्रिवेणी मार्ग पुल नंम्बर 2 से श्री बड़े हनुमान जी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी।

यात्रा की सुरक्षा को लेकर मेला प्रशाशन ने विशेष प्रबंध किये हैं। भारी सुरक्षा बल के बीच भव्य शोभा यात्रा में कई महत्वपूर्ण व्यक्ति भी सामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर आयोजित विशेष संवाददाता सम्मलेन में श्री श्री १००८ लाल बाबा स्वामी अजयानन्द जी महाराज सद गृहस्थ संत (अंतररास्ट्रीय ज्योतिषी) ने शंकराचार्य के स्नान को लेकर हुए विवाद पर कहा कि संत के रूप में वह सभी का सम्मान करते हैं लेकिन केंद्र की मोदी एवं राज्य की योगी सरकार ने संतों के साथ-साथ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किये हैं। इसके मद्देनज़र प्रत्येक संत का कर्तव्य है कि वह अपनी सुविधा के साथ-साथ मेला प्रशासन का भी सहयोग करे। शंकराचार्य का पद एक आदर्श का पद है। हम इस मुद्दे पर कुछ भी कहने में असमर्थ हैं।

भव्य शोभा यात्रा के मार्गदर्शक काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्‌गुरु स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज के विशेष सहयोग से आयोजित इस यात्रा के श्री बड़े हनुमान जी के मंदिर के पहुंचने के बाद मंदिर के गर्भ गृह में श्री श्री १००८ लाल बाबा जी महाराज के कर कमलों द्वारा विशेष पूजन व आरती का कार्यक्रम होगा। इसके बाद विश्व शांति व सामाजिक समरसता को लेकर श्री श्री १००८ लाल बाबा जी महाराज सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। लाल बाबा जी महाराज ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ व मेला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को लेकर आभार जताया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें