प्रयागराज में स्नान विवाद जितना जल्दी सुलझे उतना बेहतर : मायावती

0
7

लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रयागराज में ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि स्नान, पूजापाठ, पर्व आदि में राजनीतिक लोगों का बढ़ता हस्ताक्षेप सही नहीं है। मायावती ने कहा कि प्रयागराज में स्नान को लेकर चल रहा विवाद आपसी सहमति से जितना जल्दी सुलझ जाये उतना बेहतर।

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर विस्तृत पोस्ट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी किसी भी धर्म के पर्व, त्योहार, पूजापाठ, स्नान आदि में राजनीतिक लोगों का हस्तक्षेप एवं प्रभाव पिछले कुछ वर्षों से काफी बढ़ गया है। इसकी वजह से नये-नये विवाद, तनाव व संघर्ष आदि का कारण बन रहा है, यह सही नहीं है। इन सबको लेकर लोगों में दुख एवं चिन्ता है।

मायावती ने आगे लिखा कि वास्तव में संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ के लिये धर्म को राजनीति तथा राजनीति को धर्म से जोड़ने के कई खतरे हमेशा बने रहते हैं। प्रयागराज में स्नान आदि को लेकर चल रहा विवाद, एक-दूसरे का अनादर व आरोप-प्रत्यारोप इसका ताजा उदाहरण है। इससे हर हाल में जरूर बचा जाना ही बेहतर। वैसे भी देश का संविधान व कानून ईमानदारी से जनहित व जनकल्याणकारी कर्म को ही वास्तविक राष्ट्रीय धर्म मानकर राजनीति को धर्म से तथा धर्म को राजनीति से दूर रखता है। जिस पर सही नीयत व नीति से अमल हो, ताकि राजनेतागण अपना सही संवैधानिक दायित्व, बिना किसी द्वेष व पक्षपात के, सर्वसमाज के सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक हित में ईमानदारी व निष्ठापूर्वक निभा सकें। वर्तमान हालात में भी लोगों की यही अपेक्षा। अतः प्रयागराज में स्नान को लेकर चल रहा कड़वा विवाद आपसी सहमति से जितना जल्द सुलझ जाये उतना बेहतर। इसके साथ ही उन्होंने ’उत्तर प्रदेश दिवस’ की सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

#बहुजनसमाजपार्टी #बसपा) # मायावती #प्रयागराज #शंकराचार्यअविमुक्तेश्वरानंद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें