हरिद्वार के बालक-बालिकाओं ने तीरंदाजी में जीते 36 पदक

0
10

हरिद्वार, 23 जनवरी (हि.स.)। देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित की गयी मुख्य मंत्री चैम्पियनशिप खेल महाकुम्भ की तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार तीरंदाजी एसोसिएशन के कोच रमेश प्रसाद सेमवाल द्वारा प्रशिक्षित हरिद्वार के बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 पदक अपने नाम किये।

चैम्पियनशिप के बालिका वर्ग अंडर-14 इन्डियन राउंड में वर्णिका बिश्नोई (3 स्वण, 1 रजत), पावनी मैती (1 स्वर्ण), रोहिणी राणा (1 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य), इशिता जावला (1 कांस्य), जीविका चौहान (2 स्वर्ण, 1 कांस्य), आराध्या (1 कांस्य) कंपाऊंड राउंड में नंदिनी राणा (2 स्वर्ण 1 रजत) बालक वर्ग अंडर-14 रिकर्व राउंड में अगस्त्य शर्मा (1 रजत 1 कांस्य) कंपाऊंड राउंड में मनन चौहान (1 स्वर्ण) बालिका वर्ग अंडर-19 इन्डियन राउंड में दिया (1 रजत 2 कांस्य) बालक वर्ग अंडर-19 रिकर्व राउंड में यश रावत (1 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य), युवराज चौहान (3 स्वर्ण), नैतिक (1 स्वर्ण), जन्मेजय चौहान (1 स्वर्ण) कंपाऊंड राउंड में धैर्य चौधरी (2 रजत 1 कांस्य) इन्डियन राउंड में अनिरुद्ध बिष्ट (1 रजत), यश चौधरी ने (1 रजत) प्राप्त किया। कोच रमेश प्रसाद सेमवाल, परिजनों व क्षेत्रवासियों ने सभी बालक-बालिकाओं को पदक जीतने पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

#देहरादून #महाराणा_ प्रताप _स्टेडियम #मुख्यमंत्रीचैम्पियनशिप #तीरंदाजी_ प्रतियोगिता #हरिद्वारतीरंदाजी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें