राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का चयन

0
6

हाथरस, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में जिला कुश्ती संघ ने गुरुवार को सादाबाद के आगरा राजमार्ग स्थित हरिकेश पहलवान कुश्ती अकादमी में अंडर-17 सब जूनियर जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल का आयोजन किया।

ट्रायल का मुख्य उद्देश्य आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले के प्रतिभाशाली पहलवानों का चयन करना था। ट्रायल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। निर्णायकों ने तकनीक, दमखम और खेल भावना के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया। कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष राहुल जैसवाल ने चयनित पहलवानों में फ्री स्टाइल कुश्ती में 60 किग्रा वर्ग में प्रदीप कुमार, 65 किग्रा में निशांत, 80 किग्रा में विकास, 92 किग्रा में निकेत और 110 किग्रा में टिंशू का चयन हुआ। ग्रीको-रोमन शैली में 60 किग्रा में रजत और 71 किग्रा में विश्वनाथ को चुना गया। जिला कुश्ती संघ के सचिव अंकित कुमार ने बताया कि चयनित पहलवान आगामी अंडर-17 सब जूनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में हाथरस जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि यह ट्रायल युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और जिले को नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें