लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

0
17

सेंसेक्स और निफ्टी ने निचले स्तर से की शानदार रिकवरी

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। पूरे दिन जबरदस्त उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

माना जा रहा है कि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, ग्लोबल ट्रेड को लेकर बनी तनाव की स्थिति, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई कमजोरी और दिसंबर तिमाही के मिले-जुले नतीजे की वजह से शेयर बाजार की चाल को आज सपोर्ट नहीं मिल सका। इसी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही।

दिन के पहले सत्र में बिकवालों ने जोरदार दबाव बनाया, जिसकी वजह से दोनों सूचकांक बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। इसके बाद बाजार ने तेजड़ियों के सपोर्ट से शानदार वापसी की, जिससे सेंसेक्स निचले स्तर से 1,280 अंक से अधिक उछल गया। इसी तरह निफ्टी भी 380 अंक से अधिक की छलांग लगाने में सफल रहा। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में गिर कर बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह आईटी, कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्टर के शेयरों में आज खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 454.37 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 455.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,405 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,459 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,810 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 136 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,929 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 860 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,069 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 385.82 अंक की कमजोरी के साथ 81,794.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही। दिन के पहले सत्र में बिकवाली का दबाव बनने पर दोपहर 11 बजे के करीब सेंसेक्स 1,056.02 अंक टूट कर 81,124.45 अंक के स्तर तक गिर गया।

इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण दोपहर एक बजे के करीब ये सूचकांक निचले स्तर से 1,282.60 अंक उछल कर 226.58 अंक की मजबूती के साथ 82,407.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। कारोबार के आखिरी घंटे में हुई मुनाफा वसूली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 497.42 अंक लुढ़क कर 270.84 अंक की गिरावट के साथ 81,909.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 91.50 अंक टूट कर 25,141 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। दिन के पहले सत्र में निफ्टी 312.70 अंक की कमजोरी के साथ 24,919.80 तक पहुंच गया। वहीं, खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर दिन के दूसरे सत्र में ये सूचकांक निचले स्तर से 381.15 अंक की छलांग लगा कर 68.45 अंक की मजबूती के साथ 25,300.95 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफा वसूली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 143.45 अंक लुढ़क कर 75 अंक की गिरावट के साथ 25,157.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एटरनल 5.16 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.43 प्रतिशत, इंटरग्लोब एविएशन 1.41 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.26 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक 1.95 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 1.87 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.81 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.64 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 1.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

#शेयर_ बाजार

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें