केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवानों ने वाराणसी के तुलसीघाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

0
17

-नगर निगम की अपील— इधर-उधर कूड़ा-कचरा न फेंकें

वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में मंगलवार को 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं व नगर निगम कर्मियों के साथ वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व बल के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह,नगर निगम के मुख्य खाद्य एवं सफाई अधिकारी आनंद कुमार और सृजन सामाजिक विकास न्यास के अनिल सिंह ने किया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत अस्सी घाट से हुई।

इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों, सीआरपीएफ के जवानों एवं स्वयंसेवकों ने गंगा नदी और घाटों पर फैले कचरे को एकत्र किया। विशेष रूप से गंगा में प्रवाहित की गई फूल-मालाएं, पूजा सामग्री, मूर्तियां, कपड़े और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालकर सुरक्षित रूप से निस्तारित किया गया। जवानों ने घाटों की सफाई करने के साथ-साथ आमजन और श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा गंगा को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अनिल सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल किसी एक संस्था या विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई रखें तथा इधर-उधर कूड़ा-कचरा न फेंकें। गंदगी के कारण अनेक प्रकार की संक्रामक और गंभीर बीमारियां फैलती हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है। यदि समय रहते स्वच्छता पर ध्यान न दिया जाए, तो इसका दुष्परिणाम पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। नगर निगम के अधिकारियों ने भी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि आम नागरिक जागरूक होकर कूड़ा निर्धारित स्थानों पर डालें और पूजा सामग्री को सीधे नदी में न प्रवाहित करें, तो गंगा की स्वच्छता बनाए रखना काफी आसान हो सकता है।

#वाराणसी #95_ बटालियन_ केंद्रीय _रिज़र्व_ पुलिस_ बल #सीआरपीएफ) #तुलसीघाट #स्वच्छता_ अभियान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें