बेटा निकला माता-पिता, पत्नी और बेटी का हत्यारा

0
15

एटा, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद एटा के शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई वृद्ध दपंति और उनकी बहू और पौत्री की हत्या का खुलासा मंगलवार काे पुलिस ने कर दिया। चार लाेगाें की हत्या में कोई और नहीं बल्कि बेटा ही निकला।

अलीगढ़ रेंज के पुलिस उप​महानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गांव नगला प्रेमी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या साेमवार काे कर दी गई थी। मृतकों में वृद्ध दंपति गंगा सिंह शाक्य (70) व श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) शामिल हैं। हत्यारे ने घर में घुसने के बाद ईंट से सभी के सिर व चेहरे पर वार कर वारदात अंजाम दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपित मृतक दंपति के बेटे कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम स्पष्ट हुआ, जिसमें आरोपित कमल सिंह की संदिग्ध गतिविधियां कैद मिलीं। फुटेज में घर के अंदर-बाहर आने-जाने का पूरा टाइमलाइन सामने आया। इसके बाद पुलिस ने कमल को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ शुरू की। उसने स्वीकारा कि उनकी बेटी की शादी तय हुई थी, जिसके लिए पैसों का इंतजाम उन्हें करना था। कुछ पैसों के इंतजाम हो गया था, लेकिन दो दिन डिले हो गये। सोमवार को जब वे खाना खाने के लिए गये तो पत्नी ने पैसे के बारे में पूछा। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई तो पत्नी ने ऐसी भाषा का उपयोग किया जो उन्हें अच्छी नहीं लगी और झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के बाद वह छत पर चला गया और वहां से ईंट लाकर पत्नी और बेटी पर प्रहार कर मार दिया। चीख सुनकर मां श्यामा जब कमरे में पहुंची तो उसने उन्हें भी ईंट मारकर गिरा दिया। बाद में साक्ष्य छिपाने के उदृेश्य से कैंसर पीड़ित पिता कमल की भी हत्या कर दी। घटना के बाद बाइक से निकलकर मेडिकल दुकान पहुंचा और वहां से पैसे लेकर पेट्रोल डलवाने के लिए पंप की ओर चला गया। थोड़ी देर में बेटा देवांश घर पहुंचा तो घटना के बारे में जानकारी दी।

डीआईजी ने बताया कि हत्यारोपित ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है। हत्या में इस्तेमाल ईंट पहले ही बरामद कर लिया गया था। आरोपित के कपड़ों में खून के निशान पाए गए हैं। बड़ी विवेचना होने के नाते विशेष जांच टीम बनाई गई हैं।

#एटा हत्याकांड

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें