नौ से 14 फरवरी तक होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

0
127

46 मदरसों के 1720 छात्र मदरसा बोर्ड की परीक्षा देंगे : जिला अल्पसंख्यक अधिकारी

मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं की समय सारणी घोषित कर दी गई है। जिले में 9 फरवरी से 14 फरवरी तक मुंशी (सेकेंड्री पर्सियन) एवं मौलवी (सेकेंड्री अरबी) की परीक्षा होगी।

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी तूलिका शर्मा ने गुरुवार को बताया कि 9 फरवरी से 14 फरवरी के तक 46 मदरसों के 1720 छात्र मदरसा बोर्ड की परीक्षा देंगे। पहली पाली में मुंशी (सेकेंड्री पर्सियन) एवं मौलवी (सेकेंड्री अरबी) की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली में आलिम (सीनियर सेकेंड्री) की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें