15 जिलों में 2348 जगहों पर एकसाथ छापे, 59 नशा तस्कर गिरफ्तार

0
12

ऑपरेशन कवच-12.0 –

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और मादक पदार्थों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति को सख्ती से लागू करते हुए दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन कवच-12.0’ के तहत बड़ा अभियान चलाया। इस संयुक्त और समन्वित कार्रवाई में दिल्ली के सभी 15 जिलों, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की 1059 पुलिस टीमों ने 24 घंटे के भीतर 2348 स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की। इस दौरान नशा तस्करों, संगठित अपराधियों और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त सैकड़ों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह अभियान 23 जनवरी 2026 की शाम 6 बजे शुरू होकर 24 जनवरी की शाम 6 बजे तक चला। ऑपरेशन के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 55 मामलों में 59 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 31.21 ग्राम हेरोइन (स्मैक) और 30.750 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

आबकारी, आर्म्स और जुआ अधिनियम में भी बड़ी कार्रवाई

अभियान के दौरान दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 231 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 238 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 50,110 अवैध शराब की क्वार्टर बोतलें, 31 बीयर कार्टन, 12 बीयर बोतलें और 12 शराब की बोतलें जब्त कीं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 40 ए और बी के तहत 1,682 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में आर्म्स एक्ट के तहत 115 मामलों में 117 आरोपिताें को दबोचा गया। इनके पास से 2 पिस्टल, 16 देशी कट्टे, 25 जिंदा कारतूस, 98 चाकू, 17 मोबाइल फोन और एक लाइसेंसी प्रतिबंधित हथियार बरामद हुआ। वहीं जुआ अधिनियम के तहत 149 मामलों में 261 लोगों को गिरफ्तार कर 3,51,730 नकद जब्त किया गया। इसके साथ ही 21 ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर 33 चोरी के वाहन बरामद किए गए। 31 घोषित अपराधियों भगोड़े को भी इस अभियान में गिरफ्तार किया गया।

हजारों पर निवारक कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने निवारक कार्रवाई के तहत बीएनएसएस की धारा 126/170 के अंतर्गत 703 लोगों को गिरफ्तार किया, ताकि संभावित अपराधों को रोका जा सके। 4082 लोगों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया, जबकि 65 डीपी एक्ट के तहत 25,300 लोगों को हिरासत में रखा गया। इसके अलावा 4545 बदमाशों (घोषित बदमाश) की गतिविधियों की जांच की गई और सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत 4714 उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन कवच: नशे के खिलाफ निरंतर अभियान

उल्लेखनीय है ‘ऑपरेशन कवच’ मई 2023 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य नशे के पूरे नेटवर्क—सड़क स्तर के पेडलरों से लेकर बड़े तस्करों—को तोड़ना था। अब तक इस अभियान के 11 चरण पूरे हो चुके हैं और 12वां चरण गणतंत्र दिवस से पहले चलाया गया। वर्ष 2025 में ही दिल्ली पुलिस ने 2,853 नशा तस्करों को 2,154 एनडीपीएस मामलों में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन, गांजा, अफीम, चरस, कोकीन और नशीली गोलियां बरामद की हैं। इस अभियान के दौरान कई बड़ी कार्रवाइयां सामने आईं। क्राइम ब्रांच साइबर सेल ने 40 लाख की साइबर ठगी में शामिल राष्ट्रीय स्तर के शूटर हिमांशु चौहान उर्फ शूटर को गिरफ्तार किया। वहीं, द्वारका साउथ के आर्म्स एक्ट मामले में घोषित अपराधी अजय कुमार उर्फ सुखवा को पकड़कर उसके पास से 30 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके अलावा बाहरी जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ने 20 किलो से अधिक गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सुल्तानपुरी के एक वांछित नशा तस्कर को भी दबोचा।

ग्राउंड लेवल पर दिखा असर

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ‘ऑपरेशन कवच-12.0’ का जमीनी स्तर पर व्यापक असर देखने को मिला है। सख्त कार्रवाई के चलते बड़े नशा तस्कर भूमिगत हो गए हैं और राजधानी में नशीले पदार्थों की सप्लाई में कमी आई है। पुलिस के अनुसार अब तस्कर बड़े ट्रकों की बजाय छोटे वाहनों, ट्रेनों और यहां तक कि महिलाओं व बच्चों को ढाल बनाकर नशा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने आम जनता, अभिभावकों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशामुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समाज और पुलिस को मिलकर काम करना होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें