हर चुनौती के लिए तैयार रहें युवा, एनसीसी कैडेट्स से लें प्रेरणाः राजनाथ

0
3

नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के दौर में युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से मजबूत रहते हुए हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने युवाओं को एनसीसी कैडेट्स से प्रेरणा लेने की अपील की।

राजनाथ सिंह ने दिल्ली कैंट में आयोजित एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप को संबोधित करते हुए एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र की दूसरी पंक्ति की रक्षा वाहिनी बताया और कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट योगदान दिया। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों को नष्ट कर साहस और संयम का परिचय दिया। उस समय ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने देशभर में मॉक ड्रिल्स करके लोगों को जागरूक किया था।

उन्होंने युवाओं को महाभारत के अभिमन्यु की तरह बताया जो किसी भी चक्रव्यूह में प्रवेश कर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने में युवाओं की भूमिका को निर्णायक बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासन, देशभक्ति और धैर्य सिखाता है। परेड, ड्रिल और कैंप उन्हें आरामदायक जीवनशैली से बाहर निकालकर मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कैडेट्स को जीवन में केवल प्लान-ए ही नहीं बल्कि प्लान-बी और प्लान-सी भी तैयार रखने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि एनसीसी से प्रशिक्षित कई लोग देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे और कैप्टन विक्रम बत्रा एनसीसी कैडेट रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और स्वयं उन्होंने भी एनसीसी प्रशिक्षण लिया था। 1965 और 1971 के युद्धों में एनसीसी कैडेट्स को दूसरी पंक्ति की रक्षा के रूप में तैनात किया गया था।

राजनाथ सिंह ने कहा कि 77वां गणतंत्र दिवस संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से संविधान को समझने और उसमें निहित अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर लिया और स्किंडिया स्कूल, ग्वालियर के एनसीसी कैडेट्स के बैंड प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने 17 निदेशालयों द्वारा तैयार फ्लैग एरिया का दौरा किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखीं।

कार्यक्रम में आयोजित अधिष्ठापन समारोह (इन्वेस्टिचर सेरेमनी) में रक्षामंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए कैडेट्स को रक्षामंत्री पदक और प्रशस्ति पत्र दिए। जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख निदेशालय की कैडेट अर्पुन दीप कौर और पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम निदेशालय के कैडेट पाल्डेन लेप्चा को पदक दिया गया। कर्नाटक एवं गोवा निदेशालय की पेटी ऑफिसर लिशा देजप्पा सुवर्णा, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के जूनियर अंडर ऑफिसर पवन भगेल, पूर्वोत्तर क्षेत्र निदेशालय की कॉर्पोरल राधा दोर्जी और उत्तराखंड निदेशालय के कैडेट प्रिंस सिंह राणा को प्रशस्तिपक्ष दिया गया। कार्यक्रम में डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स और रक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

#रक्षामंत्री_राजनाथसिंह #एनसीसीकैडेट्स

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें