संभल के जिला अस्पताल में शुरू हुई लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट

0
3

नवजातों के लिए ‘जीवनदायिनी’ पहल

संभल, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के सदर तहसील क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (एलएमयू) का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

उद्घाटन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि एलएमयू शासन की एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य नवजात शिशुओं को मां का दूध उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि कई माताओं का दूध अधिक आता है या वे स्वेच्छा से दूध दान करना चाहती हैं, ऐसे में यह दूध उन बच्चों को दिया जाएगा जिनकी माताओं को किसी कारणवश दूध उपलब्ध नहीं हो पाता।

डीएम ने बताया कि डोनर मदर्स की पहले सीरोलॉजिकल जांच की जाएगी। जांच में स्वस्थ पाए जाने पर ही दूध का कलेक्शन किया जाएगा। इसके बाद दूध की प्रोसेसिंग, टेस्टिंग, पाश्चुरीकरण और सुरक्षित स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। एलएमयू में डीप फ्रीजर, सामान्य फ्रीजर, ऑटोमेटिक बर्तन धोने की मशीन और स्टरलाइजेशन यूनिट स्थापित की गई है। साथ ही यहां तैनात एएनएम समेत स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि एलएमयू भविष्य में ‘गर्भ संस्कार’ केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा, जहां माताओं को आहार, विहार और संस्कार से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने समाज में प्रचलित गलत परंपराओं पर चिंता जताते हुए कहा कि नवजात को पहला दूध न पिलाने जैसी भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी यहां जागरूकता फैलाई जाएगी। यह पहल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।

#उत्तरप्रदेश #जनपद _संभल #लैक्टेशन_ मैनेजमेंट _यूनिट #एलएमयू

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें