श्याम राय भटनागर सम्मान से छह पत्रकार−साहित्यकार सम्मानित होंगे

0
9

जयपुर। श्याम राय भटनागर पत्रकारिता साहित्य शोध संस्थान एवं लास्ट टर्मिनल मीडिया समूह की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार, 25 जनवरी को कवि सम्मलेन और सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक अशोक भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में जाने माने लेखक पत्रकार लक्ष्मण बोलिया, बाल मुकुंद ओझा, एल सी भारतीय, फारूख आफरीदी, विजय सक्सेना और आशा पटेल को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार नन्द भारद्वाज, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के सीईओ पवन अरोड़ा, राजाराम भादू और आभास भटनागर भाग लेंगे। इस दौरान आयोजित कवि सम्मलेन में प्रसिद्ध कवि इकराम राजस्थानी, बनज कुमार बनज ,गोविन्द भारद्वाज, ममता मंजुला, नवनीत राय रुचिर और जुल्फिकार नसीराबादी शिरकत करेंगे।
श्याम राय भटनागर का परिचय
वरिष्ठ पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यकार स्वर्गीय श्याम राय भटनागर का जन्म 25 मई 1924 को नाथद्वारा में हुआ। आपने हिंदी में प्रभाकर ,साहित्य रत्न ,विशारद करने के साथ ही देश विदेश की 17 भाषाओं में डिप्लोमा प्राप्त किया। मेवाड़ अंचल के नाथद्वारा कस्बे में एक सामान्य परिवार में जन्मे भटनागर जी बाल्यकाल से ही साहित्य चेतना ,राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहे। आपने सामंतवाद छुआछूत के विरोध में जमकर कार्य किया। पंडित अभिन्न हरी वशिष्ठ, पीके चौधरी, एडवोकेट हुकुम राज मेहता सहित अनेकों नामी-गिरामी स्वतंत्रता सेनानियों के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया । राष्ट्रीय चेतना प्रखर कविताओं से अपना लेखन प्रारंभ करते हुए सैकड़ों पत्र-पत्रिकाओं में अपनी पहचान बनाई । पत्रकारिता की शुरुआत राष्ट्रदूत जयपुर से वर्ष 1950 में प्रारंभ की। दैनिक नवयुग के संपादक रहे तथा मुंबई से प्रकाशित नवनीत डाइजेस्ट, पराग ,चंदा मामा में लेखन के साथ फिल्म जगत के लिए भी लेखन किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें