वीरता व सेवा पदक के लिए उत्तराखंड के 13 पुलिसकर्मियों के नाम घाेषित

0
76

देहरादून, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस 2026 पर पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और सिविल डिफेंस व सुधारात्मक सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वीरता व सेवा पदक से सम्मानित होने वाले उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस बार इनके लिए राज्य के 12 लोगों का चयन किया गया।

राज्य पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार उत्तराखंड के पदक विजेताओं में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) से इंस्पेक्टर जनरल, उत्तराखंड योगेंद्र सिंह रावत का चयन किया गया है। इसके अलावा सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम)-करेक्शनल सर्विसेज (सुधारात्मक सेवा) के लिए हेड वार्डर बीरबल यादव, सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) पुलिस सेवा के लिए इंस्पेक्टर ज्योति चौहान, डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस प्रबोध कुमार घिल्डियाल व शिवराज सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर साजिद अली को शामिल किया गया है।

इसके साथ ही सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) फायर सर्विस के लीडिंग फायरमैन मुकेश कुमार पोखरियाल व गिरीश चंद्र लोहानी, होम गार्ड और सिविल डिफेंस की सेक्टर वार्डन मीना मोहन शर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डन रविंद्र मोहन काला व सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) सीबीआई इंस्पेक्टर धर्मेंद्र (देहरादून ब्रांच) के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम), सेवा में विशेष रूप से विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए दिया जाता है। इस बाद देशभर में विशिष्ट सेवा के लिए कुल 101 राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) में से, 89 पुलिस सेवा को, पांच अग्निशमन सेवा को, तीन सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड सेवा को और चार करेक्शनल सर्विसेज (सुधारात्मक सेवा) के लिए नामों की घोषणा की गई है। इसी प्रकार, सराहनीय सेवा के लिए कुल 756 पदक (एमएसएम) में से, 664 पुलिस सेवा को, 34 अग्निशमन सेवा को, 33 सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड सेवा को और 25 करेक्शनल सर्विसेज (सुधारात्मक सेवा) के लिए भी नाम घोषित कर दिए गए हैं।

राज्य पुलिस मुख्यालय की जारी सूची के अनुसार उत्तराखंड के पदक विजेताओं में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) से इंस्पेक्टर जनरल, उत्तराखंड योगेंद्र सिंह रावत, सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम)- करेक्शनल सर्विसेज (सुधारात्मक सेवा) के लिए हेड वार्डर, उत्तराखंड बीरबल यादव, सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) पुलिस सेवा के लिए इंस्पेक्टर ज्योति चौहान, डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस प्रबोध कुमार घिल्डियाल व शिवराज सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर साजिद अली को शामिल किया गया है।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम), सेवा में विशेष रूप से विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) और कर्तव्य के प्रति निष्ठा की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

विशिष्ट सेवा के लिए कुल 101 राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) में से, 89 पुलिस सेवा को, 05 अग्निशमन सेवा को, 03 सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड सेवा को और 04 करेक्शनल सर्विसेज (सुधारात्मक सेवा) को प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार, सराहनीय सेवा के लिए कुल 756 पदक (एमएसएम) में से, 664 पुलिस सेवा को, 34 अग्निशमन सेवा को, 33 सिविल डिफेंस एवं होमगार्ड सेवा को और 25 करेक्शनल सर्विसेज (सुधारात्मक सेवा) को प्रदान किए गए हैं।

सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) फायर सर्विस के लीडिंग फायरमैन मुकेश कुमार पोखरियाल व गिरीश चंद्र लोहानी, होम गार्ड और सिविल डिफेंस की सेक्टर वार्डन मीना मोहन शर्मा, डिप्टी डिविजनल वार्डन रविंद्र मोहन काला व सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) सीबीआई इंस्पेक्टर धर्मेंद्र (देहरादून ब्रांच) के नाम शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड ने ये सूची जारी की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें