विवेक विश्वविद्यालय के आह्वान पर बिजनौर में सामुहिक राष्ट्रगान

0
80

सभी नगरवासियों ने विवेक विश्वविद्याल के इस भव्य कार्यक्रम की सराहना


उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला मुख्यालय पर अन्य वर्षो् की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस अनूठे अंदाज में मनाया गया। विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर के छात्र −छात्रा, शिक्षक एवं प्रबन्धन के सदस्य नगर के विभिन्न चौराहों पर एकत्र हुए । 12 बजे के आसपास नगर के चौराहों पर मानव श्रंख्ला बनाकर राष्ट्रगांन हुआ।

नगर के चौराहों पर लगाए लाउडस्पीकर पर बज रहे गाने बिजनौर शहर में गूंज रहे थे।लाउडस्पीकर द्वारा देश भक्ति के गाने बज रहे थे। विवेक विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र−छात्राओं नगर के समस्त चौराहों पर स्टीकर एवं चेहरे तिरंगे के टैटू बनाकर सभी आने −जाने वाले लोगो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे थे।

सभी समुदाय हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई इस राष्ट्रीय पर्व को बहुत ही हर्षोलास के साथ मना रहे थे।12 बजे से पहले सभी चौराहों पर मानव श्रंख्ला बनानी शुरु की गयी ।विश्वविद्यालय के चांसलर अमित गोयल ने सभी बिजनौरवासियों के साथ राष्ट्रीय गान गाया। । राष्ट्रगान के प्रारम्भ होते ही यातायात का पहिया जैसे रुक गया। मोटर साइकिल, रिक्शा ,स्कूटर, कार , बस, ट्रक रूक गए। स्भी के साथ दुकानदार तथा पैदल चलने वाले सभी ने राष्ट्रगान के सम्मान में सड़क पर खड़े होकर सामुहिक राष्ट्रगान किया ।


बिजनौर की समस्त जनता ने विवेक विश्वविद्यालय के इस प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि सुबह से लोग इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये बधाई दे रहे थे। कार्यक्रम में छात्र−छात्राओं के साथ समाज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अमित गोयल ,सचिव दीपक मित्तल ,कोषाध्यक्ष धर्मेंन्द्र अग्रवाल, अनिल शर्मा, कुलपति  एन के गुप्ता, डा. हितेश शर्मा एवं सभी विभागों के प्राचार्य डा. दीप्ति डिमरी, डा. राजीव चौधरी ,डा. सौरभ शर्मा, डा. सर्वेश शीतल, डा. देबाशीष, एवं  विवेक हास्पिटल के सभी डाक्टर्सं  एवं शिक्षेणेत्तर स्टाफ उपस्थित रहा।


#विवेकविश्वविद्यालय #बिजनौर #सामुहिकराष्ट्रगान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें