राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस पर ‘एट होम’ समारोह किया आयोजित

0
1

नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी उपस्थित रहीं।

राष्ट्रपति द्रौपदी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के अनुसार इस समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्य कांत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित नागरिक तथा केंद्र सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थी शामिल हुए।

समारोह के दौरान अतिथियों ने देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले रंगारंग कला एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। साथ ही, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों से सजी विशेष भोजन व्यवस्था भी आकर्षण का केंद्र रही

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें