मैक्रों ने ‘ताकतवर की हुकूमत’ और ‘साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं’ पर साधा निशाना, अमेरिका पर परोक्ष हमला

0
13

दावोस, 20 जनवरी (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में वैश्विक राजनीति के मौजूदा रुझानों पर कड़ा संदेश देते हुए ‘ताकतवर की हुकूमत’ और ‘साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं’ की तीखी आलोचना की। उनके बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विदेश नीति पर परोक्ष हमला माना जा रहा है।

मैक्रों ने कहा कि दुनिया “नियमों के बिना व्यवस्था” की ओर बढ़ रही है, जहां अंतरराष्ट्रीय कानून को कुचला जा रहा है और केवल ताकत का नियम चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सामूहिक शासन के अभाव में सहयोग की जगह बेतहाशा प्रतिस्पर्धा ले रही है।

उन्होंने आपसी व्यापार को लेकर अमेरिका की मांगों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य यूरोप को कमजोर और अधीन बनाना है। मैक्रों ने नए टैरिफ लगाने की नीति को “मौलिक रूप से अस्वीकार्य” बताया, खासकर जब इन्हें क्षेत्रीय संप्रभुता पर दबाव बनाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाए।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ट्रम्प की ओर संकेत करते हुए मैक्रों ने कहा कि एक बार फिर ‘साम्राज्यवादी सोच’ उभर रही है। उन्होंने जोर दिया कि यूरोप अब जवाब देने में सक्षम है और जरूरत पड़ने पर अपने हितों और संप्रभुता की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएगा।

मैक्रों ने यूरोपीय संघ की ‘एंटी-कोएर्शन मैकेनिज्म’ यानी तथाकथित ‘ट्रेड बाजूका’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसे आज के कठिन हालात में इस्तेमाल करने से हिचकना नहीं चाहिए। साथ ही, उन्होंने संकेत दिया कि यूरोप अमेरिका के कर्ज में निवेश घटाकर भी वॉशिंगटन पर दबाव बना सकता है।

#अमेरिका #फ्रांस_ के_ राष्ट्रपति_ इमैनुएल _मैक्रों #विश्व_ आर्थिक_ मंच #डब्ल्यूईएफ #अमेरिकी_ राष्ट्रपति_ डोनाल्ड_ ट्रम्प

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें