मुरादाबाद के कुणाल अरोड़ा ने टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

0
3

मुरादाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)।

मुरादाबाद महानगर के निवासी कुणाल अरोड़ा ने वर्ष 2026 की शानदार शुरुआत करते हुए तीसरे नेशनल पैरा रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कुणाड़ अरोड़ा के पिता यशपाल अरोड़ा ने शनिवार को बताया कि यह प्रतियोगिता 28 से 31 जनवरी तक आईआईटी मद्रास, चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित हुई। पुरुष कैटेगरी-आठ में खेलते हुए कुणाल ने ग्रुप मैच में रोहित कन्नौजिया (दिल्ली) और विजय (तमिलनाडु) को 3-0 से हराया। प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुनील (हरियाणा) को 3-1 से पराजित किया। सेमीफाइनल में विजय वीरप्पन को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में कुणाल ने कर्नाटक के शशिधर कुलकर्णी को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

इस जीत के साथ कुणाल अरोड़ा ने अपनी कैटेगरी में इंडिया नंबर-1 का स्थान बनाए रखा। अब उनके नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कुल 33 पदक हो चुके हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और कोच को दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें