मिक्स्ड डिसेबिलिटी सीरीज के दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने भारत को 15 रन से हराया

0
59

ग्रेटर नोएडा, 31 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहिद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेले गए मिक्स्ड डिसेबिलिटी सीरीज 2026 के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए भारत को 15 रन से हराया। इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1–1 की बराबरी पर आ गई है।

भारत द्वारा पहले गेंदबाजी चुने जाने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की इस मजबूत बल्लेबाजी की अगुवाई एंगस गारंट ब्राउन ने की, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा।

शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद ब्राउन ने पारी को शानदार तरीके से संभाला और महज 43 गेंदों में 100 रन ठोक दिए। उनकी पारी में सात चौके और आठ लंबे छक्के शामिल रहे। उन्हें लियान ओ’ब्रायन का बेहतरीन साथ मिला, जिन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। दोनों के बीच हुई निर्णायक साझेदारी ने इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया।

भारतीय गेंदबाज रन गति पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे। भाट रिजवान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट झटके।

207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। आकाश सिंह ने 22 गेंदों पर 48 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि कप्तान रविंद्र सैंते ने 17 गेंदों में 32 रन जोड़कर रन गति बनाए रखी। जितेंद्र वी एन ने भी 28 रनों का उपयोगी योगदान दिया, जिससे भारत मुकाबले में अंत तक बना रहा।

हालांकि, अहम मौकों पर विकेट गिरने से भारतीय पारी की लय टूट गई। अंतिम ओवरों में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने संयम दिखाया। जेम्स डिक्सन और हेनरी जॉन ने निर्णायक सफलताएं दिलाकर भारत की रन गति पर ब्रेक लगाया। भारत की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

एंगस गारंट ब्राउन को उनके शानदार शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अब सीरीज 1–1 की बराबरी पर है और दोनों टीमें तीसरे टी20 मुकाबले में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी।

#मिक्स्डडिसेबिलिटीसीरीजटी20 #इंग्लैंडभारत_को _हराया

#SportsCricketEngbtIndT20IMixedDisability

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें