भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज

Date:

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारत ने देश में घटने वाली कथित घटनाओं को लेकर पाकिस्तान की ओर से की गयी टिप्पणियों को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत ने कहा कि ऐसे देश से आई टिप्पणियां पूरी तरह अस्वीकार्य हैं, जिसका इस विषय पर अपना रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को मीडिया के सवालों पर कहा कि पाकिस्तान में विभिन्न धर्मों के अल्पसंख्यकों के खिलाफ भयावह और सुनियोजित उत्पीड़न एक स्थापित तथ्य है। इस सच्चाई को किसी भी तरह के आरोप-प्रत्यारोप या उंगली उठाने से छिपाया नहीं जा सकता।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा लगाए जा रहे आरोप उसके अपने कृत्यों से ध्यान भटकाने का प्रयास मात्र हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि भारत ऐसे निराधार और भ्रामक बयानों को पूरी तरह खारिज करता है। उन्होंने दोहराया कि किसी भी तरह की बयानबाजी से जमीनी सच्चाई नहीं बदली जा सकती।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा था कि हाल के दिनों में क्रिसमस के दौरान हुई तोड़फोड़ की घटनाएं, मुसलमानों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे अभियानों और बार-बार लिंचिंग की घटनाओं ने डर और अलगाव की भावना को और बढ़ाया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज

'बैटल ऑफ गलवान' के मेकर्स ने टीज़र के बाद...

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का मथुरा-वृन्दावन दौरा

मथुरा, 24 जनवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय...

मसूरी में 100 साल पुरानी बाबा बुल्ले शाह की मजार ध्वस्त

मसूरी, 24 जनवरी (हि.स.)। मसूरी के बाबा वाला हिसार...
hi_INहिन्दी