बीएचयू में तीन-दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी गुरूवार से

Date:

—प्रदर्शनी का विषय चंद्रयान मिशन की ऐतिहासिक सफलता

वाराणसी, 24 दिसम्बर (हि.स.)। भारतरत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में प्रतिवर्ष की भांति तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी की शुरूआत गुरूवार से होगी। परिसर स्थित मालवीय भवन में विश्वविद्यालय की उद्यान इकाई की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी करेंगे। इसके बाद प्रदर्शनी को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

बुधवार की शाम यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क कार्यालय ने दी। बताया गया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विश्वविद्यालय और वाराणसी क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देना और समाज में जैविक खेती, फलों, फूलों, सब्जियों और पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूक एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। इस वर्ष की प्रदर्शनी में रसायन मुक्त सब्जियों, पौधों की दुर्लभ प्रजातियों और विश्वविद्यालय परिसर से एकत्रित सूखी पत्तियों से तैयार उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद (पत्ती खाद) की प्रदर्शनी और बिक्री मुख्य आकर्षण होगी। इस वर्ष की प्रदर्शनी का विषय चंद्रयान मिशन की ऐतिहासिक सफलता और प्रयागराज के माघ मेले से जुड़ी जैविक खेती की भावना पर आधारित है।

प्रदर्शनी के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों, विभागों, छात्रावासों और आवासीय परिसरों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। बताया कि हर साल इस प्रदर्शनी में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेते हैं। जिनमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), रेलवे, जिला उद्यान विभाग, केंद्रीय कारागार, 39जीटीसी, हवाई अड्डा प्राधिकरण और तिब्बती संस्थान आदि हैं। पुष्प प्रदर्शनी का समापन समारोह 27 दिसम्बर को किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी-बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा शामिल होंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

इतिहास के पन्नों में 21 जनवरी : मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा का स्थापना दिवस

21 जनवरी भारतीय संघीय इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन...

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले

सभी के सिर पर गोली के निशान सहारनपुर (उत्तर प्रदेश),...

सर्राफा बाजार जबरदस्त तेजी, नए शिखर पर सोना और चांदी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में...

चिली के जंगलों में आग ने मचाई तबाही

बाल मुकुन्द ओझा चिली इस समय भयावह आपदा की चपेट...
hi_INहिन्दी