बरेली में उधार के रुपये मांगने पर सिर मुंडवाया,आराेपियाें पर केस दर्ज

0
18

सिर मुंडवाकर कैंची से मूछ और भौंह के बाल काट दिया। चेहरे पर कीचड़ पोत दी

बरेली, 18 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में उधार के रुपये मांगने पर दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। उसका सिर मुंडवाकर कैंची से मूछ और भौंह के बाल काट दिया। चेहरे पर कीचड़ पोत दी गई। इस घटना का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

क्षेत्राधिकारी नवाबगंज निलेश मिश्रा ने रविवार काे बताया कि पीड़ित पप्पू दिवाकर निवासी गरसौली गांव (बहेड़ी तहसील) ने बताया कि वह गेलटांडा गांव में चंद्रसेन के यहां रहकर काम करता था। चंद्रसेन ने उससे ट्रैक्टर खरीदने के लिए करीब साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो चंद्रसेन, उसका बेटा पप्पू और गोधनलाल भड़क गए। आरोप है कि सभी ने मिलकर पहले उससे मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे अपमानित किया। उसका सिर मुंडवाकर कैंची से मूछ और भौंह के बाल काट दिया। चेहरे पर कीचड़ पोत दी।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत चार-पांच अज्ञात आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ आरोपिताें को हिरासत में लिया गया है और शेष की तलाश की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#उत्तर प्रदेश #बरेली #नवाबगंज #उधार-के-रुपये- मांगने−पर-मारपीट-सिर−मुंडवाकर-कैंची-से-मूछ-भौंह-के-बाल-काटे−चेहरे−पर−कीचड़− पोत−दी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें