फिल्म ‘अस्सी’ में तापसी पन्नू बेहद चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी

0
3

सामाजिक मुद्दों पर गंभीर और प्रभावशाली फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा अपनी अगली फिल्म ‘अस्सी’ के साथ दर्शकों को झकझोरने की तैयारी में हैं। हाल ही में जारी फिल्म का मोशन पोस्टर चर्चा में है, जिसमें न सिर्फ मजबूत स्टार कास्ट की झलक है, बल्कि उन कड़वे सामाजिक सवालों की ओर भी इशारा किया गया है, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। फिल्म ‘अस्सी’ में तापसी पन्नू एक बेहद अहम और चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। पोस्टर में खून से लथपथ उनका चेहरा कहानी की गंभीरता और तनाव को साफ तौर पर बयां करता है, जिसने दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

लेखन को मिली प्राथमिकता

प्रचार के स्तर पर भी ‘अस्सी’ ने अलग पहचान बनाई है। फिल्म के एक पोस्टर में लेखक को ‘क्रू का सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाला सदस्य’ बताया गया है। भारतीय सिनेमा में यह संभवतः पहला अवसर है, जब किसी फिल्म ने सितारों, निर्देशक या स्टूडियो से पहले अपने लेखक को प्रमुखता दी हो। यह संकेत देता है कि फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी कहानी और लेखन है। ‘अस्सी’ एक सशक्त इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर है, जो कोर्टरूम ड्रामा के जरिए आगे बढ़ती है। यह फिल्म केवल कानूनी लड़ाई तक सीमित नहीं रहती, बल्कि न्याय की अवधारणा पर गंभीर सवाल उठाती है। कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि क्या अपराधी वही होता है, जिसे अदालत दोषी ठहराती है, या सच्चाई कहीं ज्यादा जटिल होती है।

20 फरवरी 2026 को रिलीज

फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा कानी कुश्रुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और जीशान अय्यूब महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा भार्गव विशेष भूमिकाओं में नजर आएंगे। गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, ‘बनारस मीडिया वर्क्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है। ‘अस्सी’ 20 फरवरी 2026 को देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

#फिल्म’अस्सी’ #तापसीपन्नू

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें