पैकेज्ड ड्रिंकिंग−मिनरल वाटर इकाइयों की सघन जांच,नमूने लिए

0
17

बरेली, 13 जनवरी (हि.स.) । जनपद में आमजन को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और मिनरल वाटर निर्माण इकाइयों पर सघन जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिलाधिकारी बरेली के निर्देश पर की गई।

अभियान के तहत विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर नमूने संग्रहित किए गए। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित वृन्दावन बेजरेजेज प्रा.लि. से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का एक नमूना लिया गया। वहीं, रजऊ परसपुर फरीदपुर स्थित किस्टल बेवरेज से भी एक नमूना संग्रहित किया गया। अंधरपुर फरीदपुर की एसआरएम स्प्रिंग प्रा.लि. से मिनरल वाटर तथा बहेड़ी बाइपास रोड स्थित सिंह बेजरेजेज से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का एक-एक नमूना लिया गया। सभी नमूने जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला, लखनऊ भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा अन्य इकाइयों के निरीक्षण में कुछ फैक्ट्रियां बंद, कुछ निर्माणाधीन और कुछ में उत्पादन कार्य नहीं पाया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने मंगलवार काे बताया कि मिलावटी व असुरक्षित खाद्य पदार्थों के खिलाफ जनपद में अभियान लगातार जारी रहेगा और आमजन की सेहत से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें