पुलिस ने अंतरराज्यीय सॉल्वर गिरोह का किया बेनकाब,अलीगढ़ का छात्र भी इनके पास से मिला

Date:

भागलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। अलीगढ़ से भागलपुर परीक्षा देने आए 19 वर्षीय छात्र करण सिंह के अपहरण में मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। अपहृत बताया गया उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भागलपुर आया 19 वर्षीय छात्र करण सिंह पेपर भी सोल्वर गैंग के पास से मिला।

सिटी एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और महज़ ढाई घंटे के भीतर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय सॉल्वर–अपहरण गिरोह का भी पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से बिहार के परीक्षा केंद्रों को अपना अड्डा बनाकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से आए प्रतियोगी छात्रों को निशाना बना रहा था। आरोप है कि गिरोह परीक्षा में सॉल्वर बैठाने के नाम पर छात्रों और उनके परिजनों से 10 से 15 लाख रुपये तक की अवैध वसूली करता था। पुलिस ने हबीबपुर थाना क्षेत्र के मुरारी यादव के मकान के पास छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।यह साल्वर संबधित छात्र को 24 घंटे पहले अपनी कस्टैडी में ले लेते हैं। उसका मोबाइल बंद कर उसे पेपर की तैयारी कराते हैं। आने वाले पेपर की कापी इनके पास होती है। छात्र को ये सीधे परीक्षा केंद्र पर ही छोड़ते हैं।

हैरानी की बात यह रही कि कथित अपहृत छात्र करण सिंह भी वहीं मौजूद मिला। प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह के नेटवर्क, सॉल्वर व्यवस्था और पैसों की उगाही से जुड़े कई अहम तथ्य सामने आए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई से परीक्षा माफिया पर बड़ी चोट लगी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए वित्त मंत्रालय को रचनात्मक सुझाव सौंपे

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भारत...

परसाखेड़ा में स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

22 करोड़ की देनदारी पर प्लाइबोर्ड फैक्ट्री कुर्क बरेली, 20...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई, आयोजनकर्ता फर्म ब्लैकलिस्टेड

कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी...

ट्रम्प ने नया नक्शा किया शेयर, कनाडा-ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को दिखाया अमेरिका का क्षेत्र

वॉशिंगटन, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने...
hi_INहिन्दी